ब्रॉन स्ट्रोमैन पर रॉ में बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले जैसे हील रैसलरों ने अटैक किया था। उन्हें इस हमले से गंभीर चोट आई, जिसकी वजह से ब्रॉन स्ट्रॉमन की सर्जरी भी हुई। इस वजह से उम्मीद ये की जा रही है की 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को होने वाली WWE TLC पे-पर-व्यू में ब्रॉन स्ट्रॉमन वापसी नहीं कर पाएंगे।
पूर्व चैंपियन ब्रे वायट ने हाल ही में अपना इन-रिंग रिटर्न किया हैं और इस वापसी मैच में ब्रे वायट का सामना बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ। हालांकि ये मैच बाद में 6 मेन टैग टीम मैच में बदला गया और ये मैच बैरन कॉर्बिन को ब्रे वायट ने पिन करके खत्म किया।
रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने अनुमान लगाया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट TLC पे-पर-व्यू में रीप्लेस कर सकते हैं।
मुझे नहीं पता की ब्रे वायट, रॉ में वापस आएंगे या नहीं लेकिन शायद कंपनी एक बदलाव इस तरह कर सकती है की अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन, रैसलिंग नहीं कर सकते तो उनकी जगह कंपनी ब्रे वायट को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है। इस बात की उम्मीद ज्यादा है की ब्रे वायट रॉ में वापसी कर सकते हैं।
WWE वो कंपनी है जो कभी भी प्लान को बदल सकती है। अगर कंपनी को ऐसा लगता है की ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के TLC पे-पर-व्यू में वापसी कर सकते हैं तो कंपनी उनका रीप्लेसमेंट नहीं तलाश करेगी और अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन लड़ने में सक्षम नहीं हुए तो कंपनी ब्रे वायट को ब्रॉन स्ट्रोमैन के रीप्लेसमेंट के रूप में देख सकती है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सर्जरी के बाद स्ट्रोमैन वापसी करते हैं या नहीं। अफवाहों के मुताबिक स्ट्रोमैन की वापसी मुश्किल है क्योंकि उन्हें करीब 4 हफ्ते ठीक होने में लगेंगे। उम्मीद करते हैं कि TLC में जबरदस्त मैच देखने को मिले।
WWE और TLC की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें