WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) ने शानदार वापसी की। रॉयल रंबल से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी होगी ये बात किसी को पता नहीं थी लेकिन उन्होंने सरप्राइज एंट्री की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर सभी को धमकी देते हुए कह दिया है कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी के बाद रिंग में कई सुपरस्टार्स को धराशाई भी कर दिया। ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 के रिंग में तहलका मचाने के लिए 2 दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का किया ऐलानपूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया बड़ा बयानWWE SmackDown के मेन इवेंट में इस बार 5 ऑन 4 हैंडीकैप मैच देखने को मिला था। डेनियल ब्रायन, शिंस्के नाकामुरा, बिग ई, ओटिस vs द मिज, सैमी जेन, एजे स्टाइल्स, सैमी जेन और जॉन मॉरिसन के बीच ये मैच हुआ था। ये मैच काफी शानदार हुआ और अंत में शेमस, डेनियल ब्रायन, बिग ई, ओटिस और शिंस्के नाकामुरा ने ये मैच जीत लिया।ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच के बाद जबरदस्त वापसी की। उन्होंने आते ही रिंग में बवाल मचाते हुए रिंग में सुपरस्टार्स को बुरी तरह से चित कर दिया है। इसके बाद ट्विटर पर उन्होंने अपनी बात कही। And Badder than ever!!! #NoOnesSafe https://t.co/BAPwe5v17W— Braun Strowman (@BraunStrowman) January 30, 2021ब्रॉन स्ट्रोमैन ने नए लुक में इस बार वापसी की है। उन्होंने अपना वजन भी काफी कम किया है। इसकी तस्वीर उन्होंने कुछ दिन पहले सोश मीडिया पर ही डाल दी थी। कुछ ही घंटे बाद रंबल मैच का आयोजन होने वाला है। अब ये तय है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन वहां नजर आएंगे। स्ट्रोमैन ने जिस अंदाज में वापसी की वो काफी चौंकाने वाला है। वैसे फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे लेकिन सभी ने सोचा था कि रंबल मैच में उनकी वापसी होगी। अब Royal Rumble में काफी मजा आने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ये संकेत दे दिए है कि वो रंबल मैच में जरूर एंट्री करेंगे। सभी को पता है कि इस तरह के मैच में स्ट्रोमैन किस तरह का बवाल करते हैं। स्ट्रोमैन ने ये भी कह दिया है कि कोई भी अब सुरक्षित नहीं है। इस बार अगर वो रंबल मैच जीत जाएं तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। करीब 67 दिन बाद स्ट्रोमैन ने WWE में वापसी की है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।