WWE न्यूज़: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया रोमन रेंस के लिए खास संदेश

Enter caption

रोमन रेंस के जाने के बाद कई रैसलर्स और बड़ी-बड़ी कंपनियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। रोमन रेंस को ल्यूकीमिया बीमारी हो गई है। रोमन रेंस के जल्दी ठीक होने के लिए आज हर कोई प्रार्थना कर रहा है। रिंग में हमेशा एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी रेंस के लिए भावुक दिखे थे लेकिन अब उन्होंने एक खास संदेश दिया है।

Ad

WWE का हाल ही में लाइव इवेंट कॉर्बिन शहर में देखने को मिला। जहां पर कई शानदार मुकाबले हुए। इसी में एक मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन का देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन वैसे तो WWE के दानव माने जाते हैं लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसने सबका दिल जीत लिया।

अपना मैच खत्म होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन जब मैच जीतने का सेलिब्रेशन कर रहे थे। तभी उन्होंने एक WWE फैन के हाथ में बैनर देखा जिसमें लिखा हुआ था, “Get well Roman” तब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उस WWE फैन से वह बैनर ले लिया और इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन खुद अपने दोनों हाथों से उस बैनर को उठाकर रिंग के चारों ओर घूमया । जिसे देख कर वहां मौजूद सभी दर्शक भी उनका समर्थन कर रहे थे।

roman reigns and braun strowman

ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच कई मुकाबले देखने को मिले हैं। जहां पर यह दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन नजर आते थे लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। स्ट्रोमैन और रेंस अच्छे दोस्त है। जब स्ट्रोमैन को रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी के बारे में पता चला तो बैकस्टेज उनसे गले मिलकर काफी उदास दिखे थे। अब रोमन रेंस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बीमारी की वजह से रोमन रेंस भले ही मैच ना लड़ पाएं लेकिन वो पब्लिक अपीयरेंस करते हुए जरूर दिखेंगे। ACE Comic Con इवेंट में अगले साल रोमन जानवरी मेंरेंस शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी इवेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई।0

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications