डीन एम्ब्रोज़ ने करीब 8 महीने के बाद WWE में समरस्लैम से पहले वापसी की थी। डीन ने जिस लुक में वापसी की थी, उससे लग रहा था कि डीन एम्ब्रोज़ हील टर्न ले सकते हैं। लुनाटिक फ्रिंज ने हील टर्न भी उस दिन लिया, जब फैंस रोमन रेंस की बीमारी की खबर और टाइटल छोड़ने की वजह से आहत थे। डीन एम्ब्रोज़ का खतरनाकर रूप अब भी जारी है।कैनटकी के कॉर्बिन शहर में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। शो के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस रिंग में आए और उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ को बाहर आने के लिए कहा। सैथ रॉलिंस जानना चाहते थे कि आखिर डीन ने उनपर रॉ में अटैक क्यों किया। पीछे से डीन एम्ब्रोज़ रिंग में घुस आए। डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस को बुरी तरह से मारा और उन्हें रिंग में अधमरा छोड़कर डीन एम्ब्रोज़ चले गए।#WWECorbin Dean attacked Seth 😕 pic.twitter.com/JYNeXfOJUe— Rollins fangirl (@allforrollins) October 28, 2018#DeanAmbrose #WWECorbin pic.twitter.com/B6UGFfuTER— Stephanie (@BabyGirl1151976) October 28, 2018#WWECorbin for everyone freaking about Ambrose and Rollins pic.twitter.com/tzg7l2tBzt— Emily Hensley (@eimhoff18) October 28, 2018आपको बता दें कि इस हफ्ते रॉ में डीन एम्ब्रोज़ और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने मिलकर ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। पहले डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने जीत की खुशी मनाई, पर डीन एम्ब्रोज़ के दिमाग में कुछ और ही कहानी चल रही थी। डीन ने गुस्से में आकर सैथ को डर्टी डीड्स दे मारा।फैंस को लगा था कि डीन शायद रिंग से चले जाएंगे लेकिन उन्होंने सैथ पर और तेज हमला कर दिया। उन्होंने बाहर ले जाकर सैथ की पिटाई की। लुनाटिक फ्रिंज ने रिंग के बाहर फ्लोर पर लगे फोम (गद्दे वाले कवर) को हटाकर डर्टी डीड्स मारा।अब एवोल्यूशन पीपीवी के बाद होने वाली रॉ में शायद डीन एम्ब्रोज़ बताएं कि उन्होंने किस वजह से सैथ रॉलिंस पर हमला किया। इसके अलावा हो सकता है कि डीन एम्ब्रोज़ बिना कुछ कहे ही सैथ रॉलिंस पर हमला जारी रखें।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें