WWE Raw में खुद पर हुए खतरनाक हमले के बाद मॉन्स्टर ने तोड़ी चुप्पी, फैंस को दी बुरी खबर

WWE Raw, Braun Strowman, Bronson Reed,
ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड से बदला लेना आसान नहीं होगा (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Shared Health Update: ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) इस हफ्ते WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए फैटल 4 वे मैच का हिस्सा थे। इस मुकाबले के दौरान ब्रॉन पर खतरनाक हमला हुआ था। इस अटैक के बाद स्ट्रोमैन की हालत काफी खराब हो गई थी। अब मॉन्स्टर अमंग मैन ने खुद पर हुए हमले के बाद चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को बुरी खबर दी है। बता दें, WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में 6 फुट 8 इंच लंबे रेसलर के अलावा जे उसो (Jey Uso), इल्या ड्रैगूनोव और पीट डन कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक वक्त मैच में पूरी तरह दबदबा बना लिया था और ऐसा लगा कि वो यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहेंगे। हालांकि, इसके बाद ब्रॉन्सन रीड वहां आ गए और उन्होंने स्ट्रोमैन को कमेंट्री टेबल पर सुनामी देते हुए चारों खाने चित्त कर दिया। यह हमला इतना खतरनाक था कि ब्रॉन मैच लड़ना जारी नहीं रख पाए। अब स्ट्रोमैन ने X के जरिए अपने हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी पसलियां टूट चुकी हैं। उन्होंने लिखा,

"चाहे पसलियां टूटे या नहीं, फार्म में काम अपने आप नहीं होने वाले हैं। काम कभी खत्म नहीं होते हैं और उन्हें करना ही पड़ता है।"

WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन पर भारी पड़े हैं

WWE Raw में कुछ हफ्ते पहले ब्रॉन्सन रीड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले का नतीजा नहीं आ पाया था और अंत में रीड ने ब्रॉन को कार की छत पर सुनामी दिया था। बता दें, पहले ब्रॉन्सन आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले थे। उन्हें कोरोना होने की वजह से स्ट्रोमैन को टूर्नामेंट में उनकी जगह दी गई थी। हालांकि, पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने मॉन्स्टर अमंग मैन को यह टूर्नामेंट जीतने नहीं दिया। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड इस राइवलरी के दौरान अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हावी रहे हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रोमैन रेड ब्रांड में ब्रॉन्सन से किस प्रकार अपना बदला ले पाते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now