पिछले कुछ हफ़्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच काफी सारे अलग-अलग प्रकार के मैच हो रहे हैं। WWE ने अब तक दोनों के बीच आर्म रैसलिंग और रस्साकशी मैच करवाया है, जिसमें बॉबी लैश्ले स्ट्रोमैन पर भारी पड़े है। बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फ़्यूड अभी खत्म नहीं हुई है। अब WWE ने अगले एपिसोड के लिए दोनों के बीच एक और मैच बुक कर दिया है जिसमें एक नियम जुड़़ गया है। इससे अगले हफ़्ते रॉ के शो को देखना काफी ज्यादा रोचक हो जाएगा। दोनों ही सुपरस्टार्स की इस स्टोरीलाइन ने सामान्य मैचों से हटकर कुछ अलग दिखाने की कोशिश की है। इन सारे मैचों से पता लगाया जा रहा था कि कौन-सा सुपरस्टार ज्यादा ताकतवर है लेकिन लगभग हर बार बॉबी मैच के बाद स्ट्रोमैन पर अटैक करना शुरू कर देते हैं। ये भी पढ़ें:- डीन एम्ब्रोज़ के पहले मैच में हुआ बड़ा बदलाव, मैच बना खतरनाकWWE ने कुछ समय पहले ही रॉ के एपिसोड के लिए बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच बुक कर दिया है। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले हफ़्ते लैश्ले द्वारा अटैक का बदला ले पाएंगे। WWE का यह निर्णय काफी अच्छा साबित हो सकता है।JUST ANNOUNCED: The #MonsterAmongMen @BraunStrowman and @fightbobby are set to BRAWL in a #FallsCountAnywhere Match this coming Monday on #RAW!https://t.co/PNFXRwrcft— WWE (@WWE) June 28, 2019WWE को भी अब इस स्टोरीलाइन को समाप्त करना होगा और दोनों ही सुपरस्टार्स के लिए नए प्रतिद्वंद्वी की तलाश करना चाहिए। फैंस भी अब बॉबी और ब्रॉन को एक फ़्यूड में देखकर थक गए है। देखना होगा कि रॉ के एपिसोड में क्या धमाल होता है।रॉ में पता चलेगा कि अब यह फ़्यूड खत्म होगी या और थोड़ी लंबी चलेगी। मैच में नो डिसक्वालिफिकेशन होने की वजह से यह मुकाबला पूरे शो का सबसे खतरनाक मैच बन सकता है। स्ट्रोमैन ने पहले भी रॉ में कई सारे कारनामे किए है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं