WWE स्मैकडाउन इस बार फॉक्स स्पोर्ट्स पर पहली बार प्रसारित हुआ। इस बार शो के से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। इसी कड़ी में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला, जब ब्रिटिश हैवीवेट प्रोफेशेनल बॉक्सर टायसन फ्यूरी भी दर्शकों के बीच बैठे नजर आए। इस दौरान उनके और पूर्व टैग टीम चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच झड़प देखने को मिले।
दरअसल शो के दौरान हैवी मशीनरी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज़ का सामना रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड और एजे स्टाइल्स की टीम से हुआ था। इस मुकाबले के दौरान जिगलर ने स्ट्रोमैन पर पिछले से हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद स्ट्रोमैन ने उन्हें उठाकर बॉक्सर टायसन फ्यूरी के ऊपर फेंक दिया था। उनकी इस हरकत पर फ्यूरी को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया था। उनके इस मुकाबले के खत्म होने के बाद वो रिंग साइड में आ गए और उन्होंने स्ट्रोमैन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि उन्हें गार्ड्स ने रोक लिया और एरीना से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ें: WWE के किंग की चेयर टूटी, रैंडी ऑर्टन नहीं रोक पाए अपनी हंसी
इस सैगमेंट के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि वो जल्द ही टायसन फ्यूरी के साथ फ्यूड में नज़र आ सकते हैं। WWE इससे पहले भी स्टार बॉक्सर्स के खिलाफ कई मुकाबले बुक कर चुका है। एक समय पर तो बिग शो का सामना फ्लॉयड मेवेदर जूनियर से हुआ था। इस मैच में फ्लॉयड ने बिग शो को हरा दिया था। ऐसे में अब उम्मीद कर सकते है कि ये दोनों ही स्टार आने वाले समय में एक साथ WWE की रिंग में नजर आ सकते हैं और फैंस को प्रो-रेसलिंग के इतिहास का एक यादगार पल दे सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 05 Oct 2019, 10:30 IST