क्राउन ज्वेल पीपीवी के दौरान हमें एक बड़ा मुकाबले देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी के बीच एक शानदार मैच हुआ। फैंस को एक बॉक्सर से डब्लू डब्लू ई (WWE) की रिंग में बढ़िया काम करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन टायसन ने फैंस को प्रभावित किया। अंत में एक काउंट-आउट के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन की बड़ी हार हुई थी। फिलहाल, आइए नजर डालते हैं दोनों के मुकाबले को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया कैसी रही।Tyson Fury impressed me a lot there !! He’s made for this type of business!! #WWECrownJewel— AJs Thoughts (@AjRochester97) October 31, 2019(टायसन ने मुझे काफी ज्यादा प्रभावित किया है!! वह इस प्रकार के बिजनेस के लिए बने हैं)Well done @Tyson_Fury 💪🏻💪🏻 #WWECrownJewel pic.twitter.com/eDjEmZhDtQ— ⎊ (@_jennifer1878) October 31, 2019(शाबाश टायसन फ्यूरी)Tyson Fury was pretty good considering very little training 👏🏻#WWECrownJewel— Too sweet!! (@88pelzer) October 31, 2019(टायसन ने इतनी कम ट्रेनिंग के बाद भी बढ़िया काम किया)Congrats @Tyson_Fury upon your win against @BraunStrowman. Your entrance was the best i have seen at any WWE Event. Hard luck to Velasquez you impressed me as well. #WWECrownJewel.— Akatwijuka Isaac (@DoroNewton) October 31, 2019(टायसन फ्यूरी को ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जीत की बधाई। किसी भी WWE इवेंट में मैंने टायसन से अच्छी एंट्रेंस नहीं देखी। वैलासकेज़ के लिए बुरा लगा लेकिन उन्होंने भी मुझे प्रभावित किया)Pretty impressed with fury for his first wrestling match but he's a bit slow taking bumps and stuff needs work.— aaron dove (@aarondove1997) October 31, 2019(फ्यूरी के पहले मैच से काफी ज्यादा प्रभावित हूँ लेकिन वह बम्प और दूसरी चीज़ों में थोड़े धीमे थे)Braun Strowman is showing how good he really is right now. #WWECrownJewel— David Herro (@DavidHerro) October 31, 2019(ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया कि वह अभी भी कितने बढ़िया है)Tyson Fury vs Braun Strowman was better than I thkught it would be. #WWECrownJewel— Brandon Green 🐝 (@ThatGreenDude95) October 31, 2019(टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच मेरी उम्मीदों से बढ़िया था)Smart move tbh, No need to pin Braun, Strowman still looks strong going forward #WWECrownJewel— ジェイミー オーブリー (@DRaGoN_KoBRa) October 31, 2019(बढ़िया कदम था, ब्रॉन को पिन होने की कोई जरूरत नहीं थी, स्ट्रोमैन अभी भी स्ट्रांग दिखाई दे रहे हैं)@Tyson_Fury did an AWESOME job against Braun Strowman! Tyson is a THOUSAND times better than Cain Velasquez! Very good match! #WWECrownJewel pic.twitter.com/KbvTLiyWnW— Norm Wamer (@normwamer) October 31, 2019(टायसन ने ब्रॉन के खिलाफ बढ़िया काम किया। टायसन, केन वैलासकेज़ के एक हज़ार गुना बेहतर हैं। काफी ज्यादा बढ़िया मैच था)I've been saying it all year....Braun Strowman is the new Big Show... a 7 ft monster turned into a punchline#WWECrownJewel— SledgeHammerTV ⚒️ ☠️ (@NicNightmare) October 31, 2019(मैं सालों से कह रहा हूँ कि ब्रॉन स्ट्रोमैन नए बिग शो है। एक 7 फुट का मॉन्स्टर जो अब पंचलाइन बन गया है)That Tyson Fury & Braun Strowman match was hard to watch. Glad it's over... #WWECrownJewel— Jaws (@JawsChannelTv) October 31, 2019(टायसन और ब्रॉन के मुकाबले को देखना मुश्किल था। खुश हूं कि यह खत्म हो गया)At this point, Braun Strowman’s career cannot be saved. He’s DONE. This sh!t is so bad #WWECrownJewel pic.twitter.com/9K7kng45nt— Real One (@WWEREALONE) October 31, 2019(अब इस समय पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का करियर नहीं बचाया जा सकता। उनका काम अब खत्म हो गया है)Nothing but respect for Tyson Fury and Braun Strowman.#WWECrownJewel #TysonVsBraun— How You Doin' (@ACF_Bros) October 31, 2019(कुछ नहीं बस टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए इज्जत)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं