WWE: WWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) तीसरी बार आमने-सामने आने वाले हैं, इसलिए फैंस जानने के इच्छुक होंगे कि इस प्रतिद्वंदिता में बढ़त बनाता है। मगर फैंस ही नहीं बल्कि एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी इस मैच पर नज़र बनाए रखेंगे।
SmackDown के हालिया एपिसोड में ब्रे वायट ने बताया कि वो Brock Lesnar और बॉबी लैश्ले के मैच के विजेता को अपना अगला टारगेट बनाने वाले हैं। इससे संकेत मिले हैं कि द बीस्ट और द ऑलमाइटी की दुश्मनी Elimination Chamber में समाप्त हो जाएगी, वहीं इस मैच का विजेता संभव ही WrestleMania 39 में वायट से भिड़ता हुआ नज़र आ सकता है।
SmackDown में Hit Row का सैगमेंट हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही वायट और Uncle Howdy ने बाहर आकर उनसे स्पॉटलाइट छीन ली। इस बीच Howdy ने पहले अशांटे अडोनिस ओर सिस्टर एबीगेल लगाया, वहीं वायट ने लैसनर और लैश्ले पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी।
Bray Wyatt ने WWE में वापसी के बाद हाल ही में लड़ा था पहला मैच
आपको याद दिला दें कि Bray Wyatt ने Extreme Rules 2022 में वापसी कर सबको चौंका दिया था और सबसे खास बात ये रही कि उनके कैरेक्टर को शुरुआत से बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की गई। कई महीनों तक उनके कैरेक्टर को बिल्ड करने के बाद WWE ने उन्हें Royal Rumble 2023 में मैच दिया।
ये वापसी के बाद उनका पहला मैच रहा, जहां उनकी भिड़ंत एलए नाइट से हुई। उन्होंने करीब 5 मिनट तक चले इस मैच में नाइट को डॉमिनेट करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि उन्हें Elimination Chamber 2023 के कार्ड में जगह नहीं मिली है, लेकिन उनका ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को चुनौती देना दर्शाता है कि वो दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के मैच में कोई ना कोई भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
लैश्ले और लैसनर, दोनों के पास स्टार पावर की कोई कमी नहीं है। इसलिए उनके खिलाफ WrestleMania स्टोरीलाइन से Bray Wyatt के किरदार को फायदा ही मिलेगा। अब ये तो समय ही बता पाएगा कि कंपनी ने उनके लिए क्या बड़े प्लान तैयार किए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।