WWE न्यूज़: फायरफ्लाई फन हाउस पर हमला होने के बाद ब्रे वायट ने ट्वीट कर पूछा सैथ रॉलिंस से सवाल

इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के मेन इवेंट के बाद यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने फायरफ्लाई फनहाउस पर हमला किया और उन्होंने वहां रखी टेबल पर आग लगा दी। जिसके थोड़े समय बाद ब्रे वायट ने ट्वीटर पर कुछ ट्वीट किए जिसमें उन्होंने रॉलिंस से पूछा कि उन्हें फायरफ्लाई फनहाउस कहां है कैसे पता लगा।

रेसलमेनिया 35 के बाद ब्रे वायट एक अलग अवतार में दिखाई दिए। वायट अब बच्चों के एक शो फायरफ्लाई फनहाउस के होस्ट के रूप में सामने आए। WWE यूनिवर्स को यह समझने में ज्यादा समय नहीं लगा कि इस हंसमुख किरदार के पीछे कोई छिपा हुआ है। यह रहस्य बाद में द फीन्ड के रूप में सबके सामने आया जो ब्रे वायट का दूसरा चेहरा बना।

ये भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच मैच नहीं होना चाहिए

द फीन्ड ने रॉ के एक एपिसोड में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने फिन बैलर पर हमला किया था। फीन्ड ने बहुत से WWE लैजेंड्स और हॉल ऑफ फेमर पर भी हमला किया है, जो कर्ट एंगल, मिक फोली, जेरी लौलर और केन हैं। फीन्ड ने समरस्लैम 2019 में बैलर को बड़े आराम से हरा दिया था।

क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस ने अपने टाइटल का बचाव ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ किया था उसके बाद उन्हें उसकी खुशी मनाने का समय नहीं मिला। क्योंकि द फीन्ड ने उन पर हमला कर दिया था। रॉलिंस और फीन्ड के बीच हैल इन ए सैल में मुकाबला हुआ। रेफ़री ने वह मुकाबला बीच में ही रोक दिया क्योंकि रॉलिंस ने फीन्ड के मुंह पर स्लेजहैमर से हमला किया था।

youtube-cover

पहले तो सैथ ने फायरफ्लाई फनहाउस में आग लगाई उसके बाद जब शो ऑफ एयर हुआ तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। यह सब खत्म होने के बाद वायट ने ट्वीट करके रॉलिंस से सवाल पूछा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now