Bray Wyatt के निधन के बाद WWE दिग्गज ने उनके परिवार की मुश्किल समय में की मदद, बहन ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया

bray wyatt wwe
ब्रे वायट के निधन के बाद दिग्गज ने उनके परिवार की मदद की

WWE: कुछ दिनों पहले ब्रे वायट (Bray Wyatt) बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चले थे। WWE सुपरस्टार्स समेत पूरे प्रो रेसलिंग जगत ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक जताया। अब वायट की बहन ने द रॉक (The Rock) के नेक काम की तारीफ की है क्योंकि वो इन खराब परिस्थितियों में वायट के परिवार को जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं।

ब्रे वायट की बहन ने ट्वीट करते हुए लिखा:

"मेरा परिवार सार्वजनिक रूप से द रॉक के नेक काम के प्रति आभार व्यक्त करता है। वो पिछले 2 हफ्तों से हमारी मदद के लिए तत्पर रहे हैं। ब्रे वायट का उनपर भी सकारात्मक प्रभाव रहा। मैं सच कह रही हूं कि द रॉक हमारे लिए खाने-पीने की चीज़ों को कमी नहीं होने दे रहे।"

वायट अपने दौर के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहे और प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में उनके योगदान को आने वाले काफी समय तक याद रखा जाएगा। उन्होंने अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा कई दिग्गजों के साथ रिंग शेयर करने की उपलब्धि भी हासिल की थी।

WWE दिग्गज ने Bray Wyatt के निधन पर शोक जताया

ब्रे वायट की केवल 36 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों ने उनके निधन पर संवेदना प्रकट की, जिनमें द रॉक का नाम भी शामिल रहा। द पीपल्स चैंपियन ने वायट के निधन पर शोक जताते हुए कहा:

"मैं ब्रे वायट के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। मैं हमेशा से उन्हें और रोटुंडा फैमिली को सम्मान भरी नज़रों से देखता आया हूं। मुझे वायट की मौजूदगी, प्रोमोज़ और उनका रिंग में काम करने का तरीका बहुत पसंद था। उनका किरदार बहुत अलग और अनोखा था, जो आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलता है। मैं अभी टैरी फंक के निधन की खबर से उबर नहीं पाया था और अब वायट के जाने से बहुत दुखी हूं। मेरा प्यार और साथ इस संघर्षपूर्ण समय में रोटुंडा फैमिली के साथ है।"

आपको याद दिला दें कि इस साल WWE WrestleMania 39 में द रॉक vs रोमन रेंस मैच होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश ये मुकाबला नहीं हो पाया। अब ये तो समय ही बताएगा कि द पीपल्स चैंपियन आखिर कब इन-रिंग रिटर्न का फैसला लेते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications