"मेरा दिल टूट गया है" - Bray Wyatt के निधन को लेकर WWE दिग्गज The Rock ने जाहिर किया दुख

ब्रे वायट के निधन से द रॉक काफी दुखी हैं
ब्रे वायट के निधन से द रॉक काफी दुखी हैं

Bray Wyatt: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज शेयर किया। बता दें, ब्रे वायट का रेसलमेनिया (WrestleMania) 32 में द रॉक के साथ आमना-सामना होते हुए देखने को मिला था। द रॉक ने हाल ही में ब्रे वायट के साथ कंफ्रंटेशन की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की।

इसके साथ ही द रॉक ने ब्रे वायट को ट्रिब्यूट देते हुए एक लंबा मैसेज लिखा। द रॉक ने बताया कि ब्रे वायट के निधन से उनका दिल टूट गया है। द रॉक ने लिखा-

"आपको काफी मिस किया जाएगा मेरे दोस्त। मैं ब्रे वायट के निधन को लेकर रोटुंडा फैमिली के लिए काफी दुखी हूं। वो रेसलिंग रिंग में शानदार शाइनिंग स्टार थे। मुझे उनकी उपस्थिति, प्रोमोज, इन-रिंग वर्क और खासकर WWE यूनिवर्स के साथ उनका कनेक्शन काफी पसंद था। ब्रे वायट काफी अनोखे, कूल, दुर्लभ, असली कैरेक्टर थे जो कि प्रो रेसलिंग के हमारे क्रेजी वर्ल्ड में तैयार करना काफी मुश्किल काम है।"

द रॉक ने आगे लिखा-

"काफी कम लोग ऐसा कर पाएं। ब्रे वायट उनमें से एक थे। इसलिए WrestleMania 32 में, WWE इतिहास के सबसे बड़े क्राउड, 101763 फैंस के सामने मैंने और ब्रे ने संभावित द रॉक vs ब्रे वायट फ्यूचर WrestleMania मैच को लेकर क्राउड की प्रतिक्रिया जाननी चाही। हमें हमारा जवाब मिल गया था। मेरा प्यार, ताकत और उर्जा विंडहैम परिवार के साथ है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं और खुद को मजबूत बनाए रखे। हमेशा की तरह ब्रे आपका धन्यवाद।"

WWE दिग्गज द रॉक ने ट्विटर पर भी ब्रे वायट को इमोशनल मैसेज दिया

द रॉक ने ब्रे वायट के निधन के बाद ट्विटर के जरिए इमोशनल मैसेज दिया था। द रॉक ने बताया कि वो ब्रे वायट और उनके परिवार की कितनी इज्जत करते हैं। द रॉक ने अपने ट्वीट में लिखा-

"ब्रे वायट के निधन की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है। मेरे दिल में हमेशा ही उनके और रोटुंडा फैमिली के लिए प्यार और सम्मान था। मुझे उनकी उपस्थिति, प्रोमोज, इन-रिंग वर्क और फैंस के साथ उनका कनेक्शन पसंद था। उनका कैरेक्टर अनोखा था जो कि प्रो रेसलिंग की दुनिया में तैयार काफी कठिन है। मैं कल दिग्गज टैरी फंक के निधन के शोक से अभी तक उबर नहीं पाया था और आज ब्रे वायट के निधन की खबर सुनकर एक बार फिर झटका लगा। इस बुरे और कठिन समय में मेरा प्यार, ताकत और उर्जा, रोटुंडा और फंक परिवार के साथ है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now