क्राउन ज्वेल पीपीवी शानदार रहा, डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे बढ़िया मैच बुक किये थे। मेन इवेंट में हमें सैथ रॉलिंस और द फीन्ड ब्रे वायट के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबले के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, निकाली भड़ासमैच के अंत में ब्रे वायट ने अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की और नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। मुकाबले के बाद ट्विटर पर फैंस काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए। आइए नजर डालते हैं मैच को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही।For once #WWE did things right smart move putting the #UniversalChampionship on the #Fiend especially on #HOLLOWEEN #WWECrownJewel— Wes (@wessywes3) October 31, 2019(हैलोवीन के समय वायट को यूनिवर्सल टाइटल देकर WWE ने एक बढ़िया चाल चली है)Let's be real everyone that's jumping for Joy about The Fiend winning is just happy to see Seth Rollins is no longer Universal Champion. #WWECrownJewel— The H2Z Fiend (@H2Zv1) October 31, 2019(हर एक फैन वायट को जीतते हुए खुश हो रहे गए और वहीं सैथ को यूनिवर्सल चैंपियन न रहते हुए खुश हो रहा है)Having the Fiend win the Universal Championship was a great decision still doesn't make up for what they did had Hell in a Cell but at least this time it wasn't a stupid finish. #WWECrownJewel— Cameron Sweeney (@sweeney541) October 31, 2019(वायट का यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना एक अच्छा निर्णय था लेकिन यह हैल इन ए सेल के अंत को नहीं भुला सकता। कम से कम इस बार खराब अंत तो नहीं था)I’m happy @WWEBrayWyatt won the title. He’s an incredible talent and it goes to show that hard work pays off! #WWECrownJewel— Mega Morse (@Wellldodeclare) October 31, 2019(मैं खुश हूँ कि ब्रे वायट ने टाइटल जीता। वह एक बढ़िया टैलेंट है और अब उन्हें अपना हार्ड वर्क दिखाने का मौका मिलेगा)This is so they can give Rollins some time off and try to re-boot his image to return royal rumble as possibly a heel. #WWECrownJewel— charles kress (@KressCharles) October 31, 2019(यह सही मौका है जब WWE सैथ रॉलिंस को आराम दें और उन्हें रॉयल रंबल में बतौर हील वापसी कराए)When Wyatt came out of the boxes crawling up behind Seth I popped up so hard. #WWECrownJewel— SLLMania (@SLLMania) October 31, 2019(जब बॉक्स पर से रेंगते हुए ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस के पीछे आए, मैं काफी ज्यादा उत्सुक हो गया)I can’t believe they put the belt on Bray at Crown Jewel after that HIAC finish. #WWECrownJewel— Drew Matthews (@DrewMatthewsNC) October 31, 2019(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने HIAC के बाद क्राउन ज्वेल में ब्रे को टाइटल दे दिया)The best thing to ever happen in the country of Saudi Arabia #WWECrownJewel #BrayWyatt #TheFiend #FallsCountAnywhere #SethRollins #UniversalChampion pic.twitter.com/UKpXgGkySl— matty 🎃 (@matty__kirk) October 31, 2019(सबसे अच्छी चीज़ जो सऊदी अरब में अबतक हुई)Don’t get me wrong, I’m happy @WWEBrayWyatt won the universal championship, however isn’t he on Smack Down?! #WWECrownJewel #TheFiend #UniversalChampionship #ANDNEW— Josh Bennett (@Josh67002840) October 31, 2019(मुझे गलत मत समझना, मैं खुश हूँ कि ब्रे वायट ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती, हालांकि वह स्मैकडाउन का हिस्सा है)What a match at the end loved it #WWECrownJewel— Dustin (@Dustindunkin1) October 31, 2019(आखिरकार क्या बढ़िया मैच था, मुझे पसंद आया)Kinda glad Wyatt is champ #WWECrownJewel— John Eschen (@EschenJohn) October 31, 2019(वायट को चैंपियन बनते देख खुश हूँ)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं