साल 2020 WWE ड्राफ्ट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। WWE रॉ और स्मैकडाउन की नई शुरूआत हो चुकी है। स्मैकडाउन सीजन प्रीमियर एपिसोड खत्म हो चुका है। और ये शानदार एपिसोड हुआ था। कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स यहां हुए थे। अब बारी WWE रॉ सीजन प्रीमियर की है। यहां ब्रे वायट अब अपने स्पेशल एपिसोड फायरफ्लाई फनहाउस में नजर आएंगे।
WWE रॉ में होगा धमाका
पिछले हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ ता। ब्रे वायट को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया गया है। एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट अब साथ में आ गए है। एलेक्सा ब्लिस को भी रॉ में ड्राफ्ट कर दिया गया है। पिछले हफ्ते एंड्राडे और जेलिना वेगा के ऊपर इन दोनों ने मिलकर हमला किया था।अब ये देखना काफी मजेदार होगा कि फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस आती हैं या नहीं।
ब्रे वायट के फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के अलावा रॉ सीजन प्रीमियर के लिए कई बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान हो चुका है। WWE ने पूरी तरह इसकी तैयारी कर ली है। पिछले हफ्ते रॉ में इलायस ने वापसी की थी। जैफ हार्डी के ऊपर उन्होंने हमला किया था। लाना ने भी पिछले हफ्ते मैच जीता था। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन चुकी हैं। अब असुका अपनी चैंपियनशिप को रॉ में लाना के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इसके अलावा एक बड़ा मैच और रॉ में होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन का धमाकेदार मैच कीथ ली के साथ होगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुरी तरह पीटा था।
फैंस अब अगले हफ्ते रॉ का एपिसोड देखने को लिए पूरी तरह तैयार है। स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा रहा था और अब रॉ की बारी है। पिछले हफ्ते कई महीनों बाद रॉ की व्यूअरशिप काफी शानदार थी। अब इसे कंपनी ने जारी रखना होगा। WWE का अगला पीपीवी भी हैल इऩ ए सैल है और इसे लेकर भी यहां ब्लिडअप देखने को मिलेगा। अब रॉ में कुछ नई स्टोरीलाइन्स भी देखने को मिलेंगी। ड्राफ्ट के बाद बहुत सी चीजें बदल गई है। स्मैकडाउन के एपिसोड में कुछ नई चीजें देखने को मिली थी। और ऐसा ही अब रॉ में भी दिखेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं