हैल इन ए सैल में मैच से कुछ हफ्ते पहले ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला हुआ। ये मैच लाइव इवेंट में हुआ। क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल अपने पास रखा। रॉलिंस के लिए चीजें सही तरीके से खत्म नहीं हुई। वह अपनी जीत की खुशी मना ही रहे थे कि तभी ब्रे वायट ने अपने द फीन्ड के अवतार में उन पर हमला किया। फीन्ड ने रॉलिंस को रैंप पर सिस्टर एबीगेल दिया। इसके बाद भी वह रुके नहीं फीन्ड ने रॉलिंस को फिर मैंडिबल क्लॉ दिया।यह भी पढ़े: 2016 के WWE ड्राफ्ट में सबसे आखिर में चुने गए ये 10 सुपरस्टार्स अब कहां हैंफिर अगली रात की रॉ में वायट फायरफ्लाई फनहाउस में नजर आए जब सैथ रॉलिंस रिंग में थे। फीन्ड ने यह कहकर प्रोमो खत्म कर दिया की वह सैथ से हैल इन ए सैल में मिलेंगे। रॉ के मेन इवेंट में सैथ को केन ने बचाया था लेकिन केन के लिए भी वो दिन अच्छा नहीं था क्योंकि उन पर भी द फीन्ड ने हमला किया इसी से शो खत्म हुआ।WWE ने अभी एक लाइव इवेंट अल्बर्टा के कैलगरी में रखा था, जहां रॉलिंस ने फीन्ड के साथ हैल इन ए सैल में होने वाले मैच से पहले एक मैच लड़ा। फीन्ड ने कर्ब स्टॉम्प की वजह से हुए नुकसान को अपने काम से फैंस में जाहिर नहीं होने दिया। फीन्ड ने मैंडिबल क्लॉ से सैथ को पकड़ लिया फिर अचानक लाइट्स बंद हो गयी और फीन्ड की हंसी की आवाज़ सुनाई दे रही थी। जब लाइट्स जली तो रॉलिंस रिंग को छोड़कर जा रहे थे। यह कई फैंस बता रहे हैं कि मैच डिसक्वालिफिकेश के जरिए रॉलिंस की साइड रहा। 6 अक्टूबर को यह दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ हैल इन ए सैल में आमान-सामना करेंगे।Seth Rollins is possessed. 👹 pic.twitter.com/twCNc5k3t2— 𝕄𝕖𝕝𝕚𝕤𝕤𝕒 (@melissax1125) September 21, 2019#WWECalgary I would like to say @WWERollins burned it down, but #TheFiend stole the show. Great show @WWE @WWEUniverse pic.twitter.com/l1LewIIuCW— Scott Scout (@slscout) September 21, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं