11 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को रॉ और स्मैकडाउन के दौरान डब्लू डब्लू ई(WWE) का अगला ड्राफ्ट होने जा रहा है। हालांकि, सुपरस्टार शेक अप की तरह इसमें कुछ सुपरस्टार्स की अदला-बदली नहीं होगी बल्कि 2016 में हुए ड्राफ्ट की तरह इस बार भी कंपनी के रेसलर्स को दोनों ब्रांड्स एक-एक कर अपने रोस्टर में शामिल करेगी।
साल 2016 में हुए ड्राफ्ट में अथॉरिटी से जुड़े होने के कारण सैथ रॉलिंस को सबसे पहले चुना गया था वहीँ डीन एम्ब्रोज इस ड्राफ्ट की दूसरी पिक थे। इसके अलावा इस ड्राफ्ट में टॉप 10 में चुने गए सुपरस्टार्स में शार्लेट फ्लेयर(#3), रोमन रेंस(#5) और ब्रॉक लैसनर(#8) शामिल थे।
इस आर्टिकल में 2016 ड्राफ्ट में सबसे आखिर में चुने गए 10 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिक्र करने वाले हैं कि अब वह कहां हैं।
#10. बो डैलास
2016 ड्राफ्ट में सोशल आउटकास्ट मेंबर्स से बिछड़ने के बाद बो डैलास ने सिंगल्स के रूप में रॉ में कदम रखा। रॉ में आने के बाद उन्हें अपने दम पर कुछ कर दिखाने का मौका था और सितम्बर 2016 में उन्होंने कई लोकल टैलेंट्स को हराया। इस दौरान उन्होंने कर्टिस एक्सेल और नेविल जैसे सुपरस्टार्स को भी हराया। हालांकि, इसके बाद उन्हें रॉ में और मैच लड़ने का काफी कम मौका मिल पाया। कर्टिस के साथ दुश्मनी ख़त्म करने के बाद बो डैलास ने मिज़टूराज नाम की टीम बनाई जो कि द मिज के अनुसार काम करता था।
यह भी पढ़े: 5 बातें जो विंस मैकमैहन के बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे
इसके बाद बो डैलास और कर्टिस एक्सेल ने साल 2018 में द बी टीम बनाई और इस दौरान वह रॉ टैग टीम चैंपियंस बनने भी कामयाब रहे। टैग टीम चैंपियंस होने के बावजूद भी उन्हें उचित टेलीविज़न टाइम नहीं मिला और इसके बाद हैवी मशीनरी उन्हें हराकर नए चैंपियन बने।
#9. एवा मैरी
एवा मैरी अपने WWE करियर के ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। WWE में उनका सबसे बड़ा मोमेंट तब आया जब उन्होंने रेसलमेनिया के किकऑफ शो में एलिसा फॉक्स, ब्री बैला, पेज और नटालिया के साथ मिलकर एमा, लाना, समर रे और टमिना को हराया था। साल 2016 में कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण WWE ने उन्हें सस्पेंड कर दिया और इसके एक साल बाद एवा मैरी और WWE के बीच हुए आपसी सहमति के बाद एवा ने कंपनी छोड़ दिया।
साल 2018 में प्रो रेसलिंग शीट को दिए इंटरव्यू में एवा ने खुलासा किया था कि वह एक दिन रेसलिंग में वापसी कर रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच लड़ना चाहेगी। वर्तमान में एवा मैरी रेसलिंग से दूर अपने एक्टिंग और मॉडलिंग करियर को संवारने में जुटी हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#8.द कोलंस
प्रिमो कोलंस और एपिको कोलंस को ड्राफ्ट के बाद द शाइनिंग स्टार्स के रूप में पेश किया गया। रॉ में अपने पहले कुछ महीनों के दौरान पूर्व टैग टीम चैंपियंस ने एंजो अमोरे & बिग कैस और गोल्डस्ट & आर ट्रुथ के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
यह काफी आश्चर्य की बात है कि सर्वाइवर सीरीज में आखिरी मैच लड़ने के बावजूद प्रिमो और एपिको अभी भी स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है।
#7. द वॉडविलंस
NXT से मेन रोस्टर में आने के तुरंत बाद ही द वॉडविलंस, न्यू डे के साथ टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में आ गए। हालांकि, इसके 3 महीने बाद हुए ड्राफ्ट में पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस सबसे आखिर में चुने गए टीम थे। इसके बाद इनकी टीम स्मैकडाउन लाइव में लगातार मैच हारने लगी। फरवरी 2017 में वॉडविलंस की हार की स्ट्रीक टूटी जब इस टीम के साइमन गॉच को WWE ने आखिर रिलीज़ किया गया।
अपनी रिलीज़ के बाद गॉच फिलहाल नार्थ अमेरिका में कई प्रमोशंस में काम कर रहे हैं, वहीँ इस टीम के एडन इंग्लिश, रुसेव और लाना के साथ एक साल तक सफल स्टोरीलाइन का हिस्सा रहने के बाद वर्तमान में भी WWE का हिस्सा हैं।
#6. एलिसा फॉक्स
एलिसा फॉक्स 2016 ड्राफ्ट के समय ज्यादातर मेन इवेंट में मैचेस लड़ती हुई नजर आईं। हालांकि, ड्राफ्ट के बाद भी उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन में काम करने का मौका नहीं मिला। ड्राफ्ट के बाद एलिसा के लिए सबसे अच्छा मोमेंट तब आया जब उन्होंने बेली, शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स और साशा बैंक्स के साथ मिलकर सर्वाइवर सीरीज में हुए 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, कार्मेला, नेओमी और नटालिया की टीम को हराया था।
एलिसा के WWE करियर के बारे में अभी कुछ बोल पाना मुश्किल हैं। भले ही WWE की वेबसाइट पर वह वर्तमान सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो, लेकिन रॉ रीयूनियन में वह लैजेंड्स के ग्रुप का हिस्सा थी और इसका मतलब यह है कि वह अब शायद ही लड़ते हुए नजर आएगीं।
#5. एरिक रोवन
2016 ड्राफ्ट के समय एरिक रोवन ने ब्रे वायट के इशारे पर डीन एम्ब्रोज और डॉल्फ़ जिगलर को अपना शिकार बनाया। अक्टूबर 2016 में शोल्डर इंजरी के कारण वह WWE से बाहर हो गए और जल्द ही वायट फैमिली में उनकी जगह रैंडी ऑर्टन को शामिल किया गया।
जनवरी 2019 में वापसी के बाद रोवन, डेनियल ब्रायन के साथी बने और इसके बाद यह जोड़ी स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियंस बनी। हालांकि, सितम्बर 2019 में इन दोनों की जोड़ी टूट गई जब रोवन ने रोमन पर हमला करने का बारे में ब्रायन से झूठ बोला। 2019 ड्राफ्ट से पहले उन्होंने एक बार फिर ल्यूक हार्पर के साथ टीम बना लिया है।
#4. डैना ब्रूक
NXT में एक साल बिताने के बाद, मेन रोस्टर में डेब्यू करने के 1 महीनें में ही डैना ब्रूक ने बैकी लिंच, पेज, नटालिया को हराया। उस समय WWE की सबसे बड़ी विमेन सुपरस्टार, शार्लेट फ्लेयर के साथ जोड़ी बनाने के बावजूद ड्राफ्ट में उन्हें आखिर में चुना गया।
शुरुआत में रिंग में किये हुए गलतियों से उबरते हुए डैना ब्रूक विमेंस डिवीजन के सबसे अच्छे रेसलर्स में से एक बन गई हैं। रेसलमेनिया 35 में विमेंस बैटल रॉयल के दौरान दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद भी रॉ में उन्हें टेलीविज़न टाइम नहीं मिल रहा है।
#3. मोजो राउली
2016 ड्राफ्ट में NXT से मेन रोस्टर में आने वाले मोजो राउली उस वक़्त स्मैकडाउन लाइव में जैक रायडर के साथ द हाइप ब्रोज टीम का हिस्सा थे। दुर्भाग्यवश, स्मैकडाउन लाइव में द वायट फैमिली, अमेरिकन अल्फ़ा, हीथ स्लेटर & रायनो जैसी टैग टीम होने के कारण द हाइप ब्रोज को अच्छी स्टोरीलाइन में काम करने का मौका नहीं मिला।
2019 की शुरुआत में मोजो ने कई रहस्यमयी प्रोमो कट किये तो लोगों को लगा कि उन्हें जल्द ही बड़ा पुश मिलने वाला है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस साल मोजो रॉ में केवल एक मैच लड़ पाए हैं जहां उन्होंने अपोलो क्रूज़ को हराया था। ऐसा लग रहा है कि इस बार ड्राफ्ट में भी मोजो को आखिर में ही पिक किया जाएगा।
#2. कर्टिस एक्सेल
बो डैलास की ही तरह एक्सेल भी ड्राफ्ट के बाद सोशल आउटकास्ट मेंबर्स हीथ स्लेटर और एडम रोज से अलग हो गए थे। ड्राफ्ट के बाद पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने बो डैलास के साथ मिलकर गोल्डस्ट & आर ट्रुथ और डैरन यंग & नेविल जैसे टीम्स के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि, इसके बाद एक्सेल अपने ही साथी बो डैलास के साथ फ्यूड में आ गए।
जैसा कि हमने बताया कि साल 2018 में मिज़टूराज के रूप में कर्टिस एक्सेल और बो डैलास एक बार फिर साथ आए और ये दोनों इस दौरान रॉ टैग टीम चैंपियंस बने।
#1. कार्मेला
NXT से मेन रोस्टर में आने वाली कार्मेला से दर्शकों को ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। NXT में रहते हुए कार्मेला ने कई मैच लड़े और उन्होंने इस दौरान NXT चैंपियन बेली को भी चैलेंज किया। हालांकि, उनके मैच से ज्यादा NXT में उनके बिग कैश और एंजो अमोरे के जुड़ने को लेकर वह ज्यादा हाइलाइट्स में रही। शायद इसलिए 2016 ड्राफ्ट में उन्हें सबसे आखिर में जगह मिली।
मेन रोस्टर में आने के बाद से ही पूर्व विमेंस चैंपियन ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और अपने करियर के दौरान वह मनी इन द बैंक विनर और रेसलमेनिया बैटल रॉयल की विजेता भी रह चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस वक़्त मेन रोस्टर में सबसे लोकप्रिय विमेंस सुपरस्टार्स में से एक है।