"गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"

Enter caption

WWE हॉल ऑफ फेमर 53 साल के हैं और इस समय भी रिंग में वो सबसे खतरनाक रेसलर हैं। कई सुपरस्टार्स का मानना है कि रिंग में गोल्डबर्ग उनके लिए सुरक्षित रेसलर नहीं हैं। रिंग स्किल उनकी काफी खतरनाक है। Confessions of The Hitman वेब सीरीज में हाल ही में ब्रेट हार्ट ने गोल्डबर्ग के बारे में बड़ा बयान दिया।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा किए गए ट्वीट पर भड़के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का 6 फुट 1 इंच के रेसलर ने भद्दा मजाक बनाया

गोल्डबर्ग को लेकर ब्रेट हार्ट ने कही बड़ी बात

ब्रेट हार्ट ने गोल्डबर्ग की रिंग क्षमता की आलोचना की। हार्ट ने उनके काम का अनुपात 0/10 दिया। ब्रेट हार्ट ने कहा कि एक इंसान के तौर पर वो उन्हें पसंद करते हैं।। लेकिन रिंग में उनका काम अच्छा नहीं है। ब्रेट हार्ट ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

गोल्डबर्ग बहुत ही गोरिल्ला थे। गोल्डबर्ग किसी को ये नहीं सिखा सकते हैं कि रेसलिंग में काम कैसे किया जा सकता है। उनका सोचना है कि वो सिर्फ सुपरस्टार को उठाए और उसे जोर से पटक दें। उन्हें लगता है कि ये ही अच्छी रेसलिंग है। गोल्डबर्ग को एक इंसान के तौर पर मैं पसंद करता हूं। उनकी रेसलिंग और काम का अनुपात 0/10 है। सभी को उऩ्होंने हर्ट किया है।
Ad
बिग गोल्डबर्ग वो गॉय है जिन्हें समझना काफी मुश्किल है। ऐसा बोलना थोड़ा हर्ट लगता है कि लेकिन ठीक है। कई लोग उऩकी तारीफ भी करते हैं। लाइक वो बिना पैड के फुटबाल को टैकल कर लेते हैं। गोल्डबर्ग दूसरे सुपरस्टार्स को बहुत परेशान करते हैं। वो उन्हें जोर से पटक देते हैं। मुझे कभी कभार लगता है कि बिना हर्ट हुए गोल्डबर्ग ऐसा कैसे कर लेते हैं। जो भी उनसे लड़कर आता वो अपनी पसलियां पकड़े हुए बैठे रहता है। इन सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं क्योंकि उन्हें बहुत दर्द होता है। रेसलिंग के लिए गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह और खतरनाक गॉय है।

वैसे ये बात ब्रेट हार्ट ने सच बोली है क्योंकि इससे पहले भी कई दिग्गजों ने इस तरह का आरोप लगाए है। गोल्डबर्ग को रिंग में सबसे खतरनाक माना जाता है क्योंकि वो दूसरे सुपरस्टार्स की परवाह नहीं करते हैं। इस वजह से कई सुपरस्टार्स चोटिल भी हुए है। इसका खुलासा पहले भी कई दिग्गज अपने इंटरव्यू में कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications