भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद है। कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्ड खुद-ब-खुद बनते चले जाते हैं। वेस्टइंडीज़ के साथ जारी सीरीज़ में कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। विराट कोहली बीती रात हुए तीसरे वनडे मैच में लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने। क्रिकेट जगत ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों और प्रोफेशन से जुड़े लोग भी कोहली के फैन हैं।WWE फैंस के लिए पॉल हेमन का नाम कोई अनजाना नहीं है। अक्सर ब्रॉक लैसनर की तारीफ करने वाले पॉल हेमन अगर विराट कोहली की तारीफ में कुछ कहें, तो रैसलिंग फैंस भी हैरान रह जाएंगे। पॉल हेमन ने इंडिया-वेस्टइंडीज़ के बीच हुए तीसरे मैच के बाद कुछ ऐसा ही ट्वीट किया।विराट कोहली के लगातार तीसरे शतक को लेकर सीरीज़ के ब्रॉडकास्टर ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए Eat. Sleep. Hit. Repeat लिखा। रैसलिंग फैंस को पता होगा कि ये चीज़े पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के लिए सालों से इस्तेमाल करते हुए आ रहे हैं। पॉल हेमन ने विराट कोहली को बधाई भी दी।I will give props to #KingKohli for his accomplishments, and therefore issue a one-time pardon to @StarSportsIndia for "borrowing" (ahem) from my catchphrase for @BrockLesnar #EatSleepConquerRepeat. Thou art pardoned by decree of #YourHumbleAdvocate. You are most welcome! https://t.co/SRSy39heye— Paul Heyman (@HeymanHustle) October 27, 2018इस ट्वीट के जवाब में पॉल हेमन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपनी बात ट्विटर के जरिए रखी। पॉल हेमन ने कहा, "अगर किंग कोहली को ब्रॉक लैसनर कहलाना है तो उन्हें पॉल हेमन को अपना एडवोकेट बनाना पड़ेगा। मुझे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताने के लिए आपका शुक्रिया।"In order for #KingKohli to even consider being billed as The Beast Incarnate (property of @BrockLesnar, reigning defending undisputed greatest athlete in the world), he would have to have #PaulHeyman as an #Advocate. @StarSportsIndia, I applaud your passion, for I am the #GOAT! https://t.co/d4qFUZbN1b— Paul Heyman (@HeymanHustle) October 27, 2018सालों से ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट की जिम्मेदारी निभा रहे पॉल हेमन ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को फॉलो करते हैं। विराट कोहली दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।पॉल हेमन चंद दिनों बाद एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में आते हुए नजर आएंगे। सऊदी अरब के रियाद शहर में ब्रॉक लैसनर को खाली पड़ी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच में उतरना है। पॉल हेमन चाहेंगे कि उनके क्लाइंट एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनें।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें