WWE SummerSlam में हार के बाद Brock Lesnar का पिघला दिल, रिंग में किया कुछ ऐसा जिसे देखकर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू

Pankaj
WWE SummerSlam में हुआ धमाकेदार मुकाबला
WWE SummerSlam में हुआ धमाकेदार मुकाबला

Brock Lesnar: WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एक-दूसरे को हद तक धकेल दिया। यह मुकाबला दो WWE सुपरस्टार्स के बीच रबर मैच था, जिसमें उन्होंने एक-एक मैच पहले जीता था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। लैसनर ने शुरूआत में कोडी की हालत खराब की लेकिन बाद में उन्हें बड़ा झटका लगा। कोडी ने अंतिम पलों में अपनी रफ्तार दिखाकर मैच जीत लिया।

मैच की शुरुआत कोडी रोड्स के साथ हुई, जिन्होंने घंटी का इंतजार नहीं किया और ब्रॉक लैसनर पर हमला कर दिया, जबकि वह रिंग में थे। लैसनर ने रोड्स पर कई सुप्लेक्स मारकर और उन्हें रिंग के बाहर भेजकर जल्द ही कंट्रोल हासिल कर लिया था। रिंगसाइड में द बीस्ट ने द अमेरिकन नाइटमेयर को दो F-5 दिए। उनमें से एक F-5 रोड्स को कमेंट्री टेबल पर लैसनर ने दिया। हालांकि कुछ समय बाद कोडी ने मैच में अपना कंट्रोल बना लिया था।

मैच तब समाप्त हुआ जब कोडी रोड्स ने जीत के लिए ब्रॉक लैसनर को तीन क्रॉस रोड्स मारे। मैच के बाद जब रोड्स जश्न मना रहे थे, लैसनर ने उन्हें घूरकर देखा, अपने दस्ताने उतारे और उनकी ओर चल पड़े। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन मामला तब शांत हुआ जब लैसनर ने सम्मान के संकेत के रूप में अपना हाथ बढ़ाया। दोनों गले भी मिले। इसके बाद लैसनर ने कोडी का हाथ ऊपर कर फैंस को चीयर करने के लिए कहा। लैसनर ने उन्हें खास अंदाज में इस बार सम्मान दिया। द बीस्ट का यह खास अंदाज जरूर फैंस को अच्छा लगा होगा।

WWE में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी का खास अंदाज में हुआ अंत

ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स की राइवलरी का अब अंत हो गया। इस राइवलरी में लैसनर के ऊपर कोडी रोड्स भारी पड़े। इन दोनों के बीच पहले दो मुकाबले हो चुके थे। दोनों ने एक-एक जीत हासिल की। अब तीसरे मैच में कोडी ने शानदार जीत हासिल की। जीत के बाद कोडी ने अपनी मां को भी गले लगाया। खैर अब देखना होगा कि कोडी रोड्स के लिए कंपनी ने आगे क्या प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now