फॉक्स नेटवर्क पर 4 अक्बूटर (भारत में 5 अक्बूटर) को स्मैकडाउन का प्रीमियर एपिसोड देखा जाएगा। इसके लिए काफी सारे सैगमेंट्स का एलान हो चुका है लेकिन सबसे बड़ा मैच ब्रॉक लैसनर बनाम डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन कोफी किंग्सटन का होने वाला है।कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन में दस्तक देकर सभी को चौंका दिया था और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने कोफी को प्रीमियर शो के लिए चैलेंज किया था। जिसको कोफी ने एक फाइटिंग चैंपियन के रुप में स्वीकार किया था। जिसके बाद ब्रॉक लैसनर ने कोफी से हाथ मिलने का फायदा उठाया और उन्हें एफ 5 मार दिया था।यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दियाअब WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने अपने महा मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर बड़ी बात बोली है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि लैसनर जीतकर स्मैकडाउन नई इबारत लिखने वाले हैं लेकिन कोफी का अंदाज कुछ अलग दिख रहा है।When I do, hopefully believers and nonbelievers alike will see it feasible that they too can overcome the “impossibilities” they face in their own lives.8 days...Friday night Smackdown is coming...#BeatBrock #Smackdown #Fox— KOFI (@TrueKofi) September 26, 2019कोफी ने लिखा है कि उन्हें मजा आता है कि जब वो फैंस और लोगों को गलत साबित करते हैं। कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं है। अगले फ्राइडे उनके पास मौका है कि वो काफी लोगों को अपना दम दिखा सके।कोफी किंग्सटन अब अपने मुकाबल के लिए पूरी तरह से तैयार है। तभी वो मैच को लेकर अपन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैसनर और कोफी का ये दूसरी मैच है। इससे पहले 4 जुलाई 2015 को लैसनर ने कोफी को हराया था। ये मैच जापान के इवेंट में हुआ था जिसे WWE नेटवर्क पर दिखाया गया था।अब ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में 15 सालों बाद मुकाबला करने वाले हैं। इससे पहले 5 मार्च 2005 में उन्होंने हार्डकोर होली के खिलाफ लड़ा था। खैर, अब देखना होग कि ब्रॉक लैसनर एक बार फिर से चैंपियन बनते हैं या होता है कोई नया ट्विस्ट।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं