ब्रॉक लैसनर दे सकते हैं WWE को बड़ा झटका, WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगे ?

इस समय विंस मैकमैहन से ज्यादा चिंता में कोई नहीं डूबा है। कोरोना वायरस के चलते इस साल रेसलमेनिया अब परफॉर्मेंस सेंटर से ही आयोजित होगी। कोई क्राउड मौजूद नहीं होगा। और इस बार दो दिन की रेसलमेनिया होगी। 4 औऱ 5 अप्रैल को इसका लाइव प्रसारण आएगा। लेकिन अब एक और सिर दर्द विंस मैकमैहन के लिए सामने आ गया है।

ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगे

रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को भी शेड्यूल किया गया है। मैकइंटायर के साथ उनका मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन हाल ही में अपडेट आया है कि डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ये प्लान बनाया है कि कनाडा और यूएस के बॉर्डर को पूरी तरह क्लोज कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि कई सुपरस्टार्स परफॉर्मेंस सेंटर नहीं जा पाएंगे। खासतौर पर इसमें पहला नाम ब्रॉक लैसनर का है जो सैसकैचवैन, कनाडा में रहते हैं। ये एक मुश्किल चीज अब सामने आ गई है।

हालांकि आने वाले रॉ के एपिसोड के लिए भी लैसनर को शेड्यूल किया गया है। अभी वहां का बॉर्डर खुला हुआ है। लेकिन वहां के कई होटल को बंद कर दिया गया है। लेकिन इस एपिसोड के बाद से शायद दोनोें के बीच का बॉर्डर बंद हो जाएगा।

अभी ये बॉर्डर बंद नहीं हुआ है। हो सकता है जल्द ही ये बंद हो जाएगा। अगर लैसनर को रॉ का हिस्सा होना है तो फिर उन्हें रहने के लिए जगह भी ढूंढनी पड़ेगी। क्योंकि सभी होटलों को बंद कर दिया गया है। पिछले हफ्ते पेज भी इसी वजह से स्मैकडाउन में नहीं आ पाई थी। अगर ऐसा कुछ फिर से होता है तो लैसनर ना तो रॉ में दिखाई देंगे और ना ही रेसलमेनिया का हिस्सा वो बन पाएंगे। ये एक मुसीबत भरी खबर सामने अब आ गई है। क्योंकि लैसनर समेत कई और भी सुपरस्टार्स हैं जो परफॉर्मेंस सेंटर नहीं आ पाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links