WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी अब खत्म हो चुका है और शो के अंत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने वापसी की और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को कंफ्रंट किया। हालांकि शो खत्म होने के बाद ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना (John Cena) के ऊपर जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए उनकी बुरी हालत कर दी।
टीवी पर देख रहे फैंस के लिए शो का अंत जब हुआ जब रोमन रेंस रिंग छोड़कर बैकस्टेज जाने लगे। हालांकि SummerSlam के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर ने स्टेडियम में बैठे फैंस को अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने जॉन सीना को निशाना बनाया और उन्हें पहले जर्मन सुपलेक्स लगाए और फिर F5 देते हुए धराशाई कर दिया। स्टेडियम में मौजूद एंड्रू जारियन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को सुपलेक्स लगाए।
WWE SummerSlam में हुई ब्रॉक लैसनर की वापसी
रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच WWE SummerSlam के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के अच्छी फाइट देखने को मिली, जिसमें रेंस और सीना ने अपने ट्रेडमार्क मूव्स का इस्तेमाल किया। हालांकि अंत में रोमन रेंस ने स्पीयर देते हुए जॉन सीना को पिन किया और इस मैच को जीत लिया।
जॉन सीना को हराने के बाद जब रोमन रेंस जश्न मना रहे थे, तभी ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री हुई। लैसनर को देखकर हेमन और रेंस दोनों के ही होश उड़ गए। उन्होंने बीस्ट की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं की थी। इसके बाद रेंस और लैसनर दोनों रिंग में आमने आए, लेकिन जल्द ही रेंस ने बाहर जाना ही सही समझा।
ब्रॉक लैसनर WWE में आखिरी बार पिछले साल हुए WrestleMania में नजर आए थे, जहां उनका वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को हार गए थे। इसके बाद से ही बीस्ट WWE में नजर नहीं आए, लेकिन लगातार उनकी वापसी को लेकर अलग-अलग कयास जरूर लगाए जा रहे थे।
सभी को उम्मीद थी कि अगर लैसनर की वापसी होती है, तो उनके और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि लैसनर ने रोमन रेंस को कंफ्रंट करते हुए इशारा किया है कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
हालांकि स्थिति आने वाले Raw और SmackDown के एपिसोड में जरूर साफ हो सकती है। वैसे जो हाल लैसनर ने सीना का किया है उसे देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि लैश्ले और रेंस दोनों के लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली है।