इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड बहुत ज्यादा बढ़िया रहा। मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इसके अलावा हमें एक बड़े UFC सुपरस्टार का डब्लू डब्लू ई (WWE) में डेब्यू भी देखने को मिला।कुछ हफ्तों पहले ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन में वापसी की थी और WWE चैंपियन कोफी को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में दोनों के बीच मैच होने वाला था। इस मुकाबले की खास बात तो यह थी कि द बीस्ट कुछ सेकेंड में यह मैच जीत गए। बेल बजते ही लैसनर ने लगभग 5 सेकेंड्स में कोफी पर F5 लगाया और उन्हें पिन करके नए WWE चैंपियन बन गए। इस जीत को देखकर क्राउड में बैठे सारे दर्शक काफी ज्यादा चौंक गए थे। ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके चलते सीएम पंक WWE में वापसी कर सकते है मैच के बाद जब द बीस्ट टाइटल जीत का जश्न मना रहा थे, उसी समय WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो का थीम सांग बजा। मिस्टीरियो के साथ पूर्व UFC स्टार केन वैलासकेज़ ने एंट्री की। केन को देखकर हर एक फैन काफी ज्यादा सरप्राइज हो गया। WHAT?!?!?! In SECONDS!We've got a new champion! #SmackDown @BrockLesnar pic.twitter.com/o3nAcqQ3xL— WWE (@WWE) October 5, 2019जो लोग केन वैलासकेज़ के बारे में नही जानते हैं उन्हें बता दें कि वह एक UFC फाइटर रह चुके हैं। इसी साल वह एक रेसलर बने और अब उन्होंने WWE में डेब्यू कर लिया। केन और ब्रॉक की पुरानी दुश्मनी रह चुकी है। वैलासकेज़ ने 2010 में UFC 121 इवेंट में ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए TKO (पंच) की मदद से हराया था। द बीस्ट जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराना काफी ज्यादा मुश्किल काम माना जाता था लेकिन केन ने यह काम किया था। OH MY! @cainmma is here, and he wants #TheBeast @BrockLesnar! 😱😱😱😱 pic.twitter.com/TNlssiWblP— FOX Sports (@FOXSports) October 5, 2019केन ने द बीस्ट पर अटैक करने के लिए रिंग में एंट्री की थी लेकिन लैसनर वहां से भाग गए। द बीस्ट के चेहरे पर पहली बार किसी सुपरस्टार को लेकर इतना डर नजर आया है। अब देखना होगा कि केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर के बीच किस इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं