"Brock Lesnar ने WWE को प्लान बदलने के लिए मजबूर किया ताकि वो जल्दी घर जा सके"- दिग्गज ने किया खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दी प्रतिक्रिया

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का जलवा रहता है। वो जो कहते हैं उनके लिए वैसा किया जाता है। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) और कंपनी ने हमेशा उनकी वजह से अपने प्लान में बदलाव किया। अब एक बड़ा खुलासा पूर्व WWE राइटर डेव शिलिंग (Dave Schilling) ने किया है।

Crown Jewel 2018 में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। WrestleMania 35 में लैसनर ने ये टाइटल सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड किया था। उस साल रॉलिंस ने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। मेनिया का शुरूआती मैच रॉलिंस और लैसनर के बीच हुआ था। अब ट्विटर पर डेव शिलिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

ब्रॉक लैसनर घर जल्दी जाना चाहते थे। इस वजह से कंपनी ने उनका मैच सबसे पहले करा दिया। लैसनर की वजह से ही मैच कार्ड में अंतिम समय में बदलाव करना पड़ा था। ब्रॉक ने ही कंपनी को ऐसा करने के लिए मजबूर किया था।
Brock and Seth was supposed to semi-main and last minute Brock changed it to the opener so he could go home early. That pushed Lashley and Finn to a spot when the crowd was flatter than a plate full of piss.

सैथ रॉलिंस ने इस मैच में ब्रॉक लैसनर को हराया था। ये मैच ज्यादा लंबा भी नहीं चला था। दोनों के बीच लगभग तीन मिनट का मैच हुआ था। वैसे ये बात पहले भी सामने आई थी कि लैसनर की वजह से इस शो में बदलाव किया गया था। शायद ये लैसनर की स्टारपावर की वजह से हुआ था।

क्या WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को मिलेगी चुनौती?

WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला इस बार ओमोस के साथ होगा। दोनों का आमना-सामना इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में हुआ था। ओमोस ने लैसनर को रिंग के बाहर कर दिया था। वैसे ये सैगमेंट कुछ खास नहीं रहा लेकिन रिकॉर्ड जरूर कायम कर दिया। SEScoops की रिपोर्ट के मुताबिक इस सैगमेंट को एक ही दिन में मिलियन व्यूज प्राप्त हुए। ये बड़ा रिकॉर्ड इस सैगमेंट ने बनाया। कंपनी ने भी अच्छा कमाई की। खैर अब देखना होगा कि ब्रॉक और ओमोस के बीच मेनिया में कैसा मैच होगा। इस मैच का अंत कैसे होगा ये भी देखने वाली बात रहेगी। WWE ने कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment