Superstars Who Betrayed Cody Rhodes: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जबसे 2022 में रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के जरिए कंपनी में वापसी की है, तबसे उन्होंने कई रेसलर्स के साथ दोस्ती की है या उनके साथ काम किया है। इस दौरान ऐसे कई पल आए हैं जहां उनके टैग टीम पार्टनर या साथी रेसलर ने उन्हें धोखा दिया है। इसके चलते रोड्स को काफी नुकसान हुआ है लेकिन तब भी वह लोगों पर जल्दी ही विश्वास कर लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन सुपरस्टार्स बताने वाले हैं जिन्होंने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धोखा दिया है।
#3 Kevin Owens ने WWE Bad Blood 2024 के बाद Cody Rhodes को धोखा दिया था
केविन ओवेंस एक ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय से कोडी रोड्स के साथ मिलकर द ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन की है। इनकी दोस्ती में दरार आनी तब शुरू हुई जब रोड्स ने ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने का मन बनाया।
यह दरार तब और बढ़ गई जब रोड्स ने रोमन रेंस का साथ टैग टीम बनाकर Bad Blood 2024 में उनके साथ काम करना चाहा। इसके चलते चैंपियन और द प्राइजफाइटर के बीच नाराजगी बढ़ने लगी। Bad Blood 2024 के बाद बैकस्टेज पार्किंग एरिया में पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने रोड्स को धोखा देते हुए हमला कर दिया था।
#2 AJ Styles ने रिटायरमेंट का बहाना करके Cody Rhodes को WWE SmackDown में धोखा दिया था
एजे स्टाइल्स एक ऐसे रेसलर हैं, जिनका नाम रेसलिंग की दुनिया में सबसे अद्भुत परफॉर्मर्स में है। वह 1998 से रेसलिंग कर रहे हैं और 2016 से WWE के साथ हैं। स्टाइल्स ने 31 मई 2024 को हुए SmackDown में एक रिटायरमेंट सैगमेंट किया और रोड्स पर धोखे से हमला कर दिया था।
वह इससे पहले रोड्स से उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का असफल प्रयास Backlash France में कर चुके थे। SmackDown में हुए इस हमले के चलते रोड्स और स्टाइल्स के बीच Clash at the Castle 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए एक आई क्विट मैच बुक हुआ, जिसको जीतकर रोड्स ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।
#1 ब्रॉक लैसनर ने भी WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धोखा दिया है
WrestleMania 39 के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस Raw एपिसोड में नजर आए थे। यहां कोडी रोड्स एक रीमैच की बात करने के लिए नजर आए, जिसको पॉल हेमन ने मना कर दिया। इसके बाद एक टैग टीम मैच का सुझाव आया।
यहां रोमन और सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स और उनके अंजान टैग टीम पार्टनर को लेकर द वाइजमैन ने तंज कसा। पॉल और WWE फैंस तब हैरान रह गए, जब ब्रॉक लैसनर ने रोड्स का साथ देने की बात कही। रोड्स जब शो के मेन इवेंट में रिंग में थे, तब मैच से पहले ही लैसनर ने धोखा देकर उनपर हमला कर दिया था। इसके चलते रोड्स की हालत बिगड़ गई थी।