ब्रॉक लैसनर इस वक्त प्रोफेशनल रेसलिंग में चर्चा का विषय है, वो इसलिए क्योंकि WWE और द बीस्ट का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इसी के बाद कयास लगने शुरु हो गए हैं कि क्या वो AWE में जाएंगे या फिर किसी और कंपनी का हाथ थामेंगे।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE में 5 सबसे हैरान करने वाले पल
हालांकि खबरों के अनुसार ये बताया जा रहा है कि WWE एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर को साइन कर सकता है और रेसलमेनिया 37 के लिए मैच बुक कर सकता है। ये कहा नहीं जा सकता है कि AEW इस बीच क्या दाव ब्रॉक लैसनर के लिए खेल दें। WWE के पूर्व सुपरस्टार का मानना है कि AEW किसी भी हाल में बातचीत कर ब्रॉक लैसनर को अपने साथ जोड़ सकती है।
WWE पूर्व सुपरस्टार क्रिस जैरिको AEW में ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते हैं
जैसे ही खबरें सामने आई कि ब्रॉक लैसनर AEW का हिस्सा होने वाले हैं तभी से क्रिस जैरिको ने कई सारे इंटरव्यू दिए और AEW ऑल आउट को प्रमोट करना शुरु कर दिया। वो बार बार इशारों में बता रहे हैं कि वो लैसनर से लड़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE ने रोमन रेंस और उनके भाई जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया
क्रिस जैरिको से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या ब्रॉक लैसनर AEW में आने वाले हैं लेकिन जैरिको ने साफ किया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन ब्रॉक लैसनर आ सकते हैं लेकिन आखिरी फैसला टोनी खान पर निर्भर करता है।जैरिको ने कहा कि ब्रॉक लैसनर को इस वक्त सिर्फ WWE की दुश्मन कंपनी ही साइन कर सकता है। जैरिको ने ये भी कहा कि लैसनर का पलड़ा भारी है जिससे वो मन चाही रकम मांग सकते है।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown: 3 कारण क्यों बेली ने साशा बैंक्स को धोखा देते हुए उनके ऊपर जानलेवा हमला किया
जैरिको ने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि अगर ब्रॉक लैसनर AEW का साथ देते हैं. उन्होंने बताया कि साल 2018 में लैसनर और उनका मैच बुक होने वाला था लेकिन विंस मैकमैहन अपना मन बदल लिया।
मुझे नहीं पता कि AEW के लिए ब्रॉक लैसनर फिट बैठ भी रहे हैं कि नहीं, टोनी खान इसपर फैसला ले सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि विंस के लिए वो अपना प्राइज बढ़ा सकते हैं, क्योंकि वो काफी अच्छे इंसान है। अगर ब्रॉक लैसनर AEW में आते हैं तो मैं उनके खिलाफ मैच लड़ना पसंद करुंगा।
खैर, अब देखना होगा कि क्या ब्रॉक लैसनर फिर से WWE में आते हैं या फिर AEW के साथ अपने करियर की नई पारी का आगाज करते हैं।