- ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो (WWE Survivor Series 2019)
ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो के बीच WWE Survivor Series 2019 में मैच देखने को मिला था। ब्रॉक और रे की स्टोरीलाइन काफी शानदार रही थी। हर बार Survivor Series में चैंपियन vs चैंपियन मैच का आयोजन किया जाता है लेकिन 2019 में टाइटल मैच देखने को मिले।
ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो के बीच मैच शानदार रहा था। लैसनर ने ज्यादातर मौकों पर अपना दबदबा बनाया लेकिन रे मिस्टीरियो ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी आकर अपने पिता की मदद की लेकिन वो लैसनर को पछाड़ने में सफल नहीं रहे। लैसनर ने यहां भी अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था।
Edited by Ujjaval Palanpure