- ब्रॉक लैसनर vs रिकोशे (WWE Super Showdown 2020)
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच Royal Rumble के बाद कुछ समय तक स्टोरीलाइन जारी रही। WWE ने सऊदी अरब में होने वाले Super Showdown 2020 के लिए दोनों के बीच मुकाबला तय किया। रिकोशे को अपने रेसलिंग करियर का सबसे बड़ा मैच मिला। उम्मीद थी कि वो लैसनर को कड़ी टक्कर देंगे।
इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर ने रिकोशे को सिर्फ 1 मिनट 28 सेकंड्स में हरा दिया। लैसनर ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाया और दुश्मन को मौका नहीं दिया। इस मुकाबले के बाद लैसनर को सिर्फ ड्रू मैकइंटायर से बदला लेना था क्योंकि रिकोशे से उनका बदला पूरा हो गया था।
Edited by Ujjaval Palanpure