सऊदी अरेबिया में होने वाले WWE के अगले इवेंट सुपर शोडाउन के लिए ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का ऐलान हो चुका है। ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप को रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रॉ में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराकर रिकोशे WWE चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बने हैं। लैसनर ने रिकोशे के ऊपर अटैक करते हुए उन्हें खतरनाक F5 भी दिया। At #WWESSD, @KingRicochet battles @BrockLesnar for the #WWEChampionship in a match with MAJOR #WrestleMania implications! https://t.co/o2OVCLJm79— WWE (@WWE) February 4, 2020दरअसल रॉ के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और रिकोशे के बीच ट्रिपल थ्रट मैच हुआ, जिसका विजेता सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। तीनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच चल रहा था तभी बडी मर्फी और AoP ने आकर रिकोशे और बॉबी लैश्ले पर अटैक करते हुए उनको बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। इसी बीच केविन ओवेंस भी आ गए और उन्होंने बडी मर्फी पर अटैक किया और रिंग में एरिक ने AoP को अपना शिकार बनाया। ओवेंस और एरिक ने मिलकर AoP और मर्फी को मैच से अलग कर दिया। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 3 फरवरी, 2020इसके बाद तीनों सुपरस्टार्स ने लड़ना जारी रखा और अंत में रिकोशे ने बॉबी लैश्ले को टॉप रोप से छलांग मारते हुए 630 मूव लगाया और इस मैच को जीत लिया। हालांकि मैच के तुरंत बाद ब्रॉक लैसनर भागते हुए आए और उन्होंने पीछे से रिकोशे के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें खतरनाक F5 दिया। WWE सुपर शोडाउन इवेंट 27 फरवरी को लाइव आने वाला है और उस इवेंट के लिए यह दूसरे ही मैच का ऐलान हुआ है। लैसनर का मैच रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने वाला है। हालांकि रिकोशे अगर लैसनर को हराने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो रेसलमेनिया में बीस्ट की जगह ले सकते हैं। हालांकि इस मैच में जीतने के सबसे प्रबल दावेदार ब्रॉक लैसनर ही हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं