जब से UFC ने यह घोषणा की है कि ब्रॉक लैसनर ने MMA रिंग से संन्यास ले लिया है, तभी से यह खबरें आने लगी है कि ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी करने वाले हैं।ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद से ही WWE में नहीं दिखे हैं। आपको बता दें रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को मेन शो के शुरुआत में ही करा दिया गया था। ब्रॉक लैसनर उस मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे और कुछ ही मिनटों के दौरान सैथ रॉलिंस ने उन्हें हरा दिया था।अब जब कि ब्रॉक लैसनर ने UFC से सन्यांस ले लिया है। ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE में वापसी करने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी के अफवाहों के बीच एक NXT सुपरस्टार मैट रिडल ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। इस NXT सुपरस्टार ने अपने ट्वीट में लिखा कि, सुना है द बीस्ट ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी करने वाले हैं। अगर ये सच है तो वह रैसलमेनिया 36 में उनका सामना करने वाले हैं। मैट रिडल ने इस ट्वीट में ब्रॉक लैसनर को टैग भी किया था, यानि मैट ने ब्रॉक से सीधे-सीधे भिड़ने का मन बना लिया है।Rumor has it the beast is coming back to @WWE and the bro couldn’t be happier! See you at #wrestlemania36 @BrockLesnar #bro #ob #originalbro #stallion #splx pic.twitter.com/OMKEo2PuZU— matthew riddle (@SuperKingofBros) May 1, 2019रिडल ने कई महीने पहले एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि वो ब्रॉक लैसनर को रिटायर करेंगे। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अभी भी ब्रॉक को रिटायर करना चाहते हैं। और ये बात वो तभी से सोच रहे है जब वह इस इंडस्ट्री में नए-नए थे। यह लक्ष्य पाना काफी कठिन है और उन्होंने ऐसे लक्ष्य पाने का शौक है जो लगभग नामुमकिन है। रिडल ने ये भी कह दिया कि वहीं एकमात्र रैसलर हैं जो ब्रॉक को रिटायर कर सकते है।ब्रॉक की तरफ से इस ट्वीट को लेकर कोई जवाब नहीं आया है और रही बात मैट रिडल की तो वह रैसलमेनिया 36 में ब्रॉक से भिड़ते है या नहीं, ये तो वक़्त ही बताएगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं