मैट रिडल ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जंग छेड़ दी है। एक बार फिर रिडल ने ये कह दिया है कि वो एक दिन लैसनर को रिटायर करेंगे। लैसनर ने रॉयल रंबल के टाइम पर ये कहा था कि उनका मुकाबला नहीं हो सकता है। इसके बावजूद रिडल ने ये बात कह दी है। NXT के लाइव इवेंट में 8 फरवरी को मैट रिडल ने फिर से ये बयान दिया है।यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण During an NXT Live event in Las Vegas, Matt Riddle guaranteed that he will retire Brock Lesnar.#WWENXT #NXTLasVegas pic.twitter.com/huqWzAyq5E— Chris Toplack (@christoplack) February 9, 2020आपको बता दें कि NXT सुपरस्टार मैट रिडल कई बार इंटरव्यू में ये कह चुके हैं कि वो लैसनर को रिटायर करेंगे। इस लिस्ट में गोल्डबर्ग का नाम भी शामिल था। इस बात से विंस मैकमैहन भी खुश नहीं थे। सोशल मीडिया पर भी लगातार रिडल ने लैसनर और गोल्डबर्ग को टारगेट किया है। विंस मैकमैहन ने भी इस बात को लेकर बयान दिया और कहा कि रिडल को ये नहीं बोलना चाहिए।रॉयल रंबल के दौरान बैकस्टेज में ब्रॉक लैसनर ने रिडल से भी कहा था कि उन्हें टारगेट करना वो छोड़ दें क्योंकि दोनों कभी साथ काम नहीं कर सकते हैं। मैड रिडल किसी की सुनने को फिलहाल तैयार नहीं है। इस बार लाइव इवेंट में प्रोमो के दौरान इतनी बड़ी बात कह दी। अब इस बात को लेकर विंस मैकमैहन और लैसनर फिर से गुस्सा हो सकते हैं। खासतौर पर अगर विंस मैकमैहन को ज्यादा गुस्सा आ गया तो वो रिडल के खिलाफ एक्शन भी ले सकते हैं।सभी को पता है कि विंस मैकमैहन का गुस्सा काफी खतरनाक होता है। विंस ने अंतिम बार चेतावनी देकर कहा था कि उनके इन बयानों से कंपनी को नुकसान होता है। मैट रिडल ने विंस मैकमैहन को नकार दिया और इस बार सभी के सामने रिंग के बीच से फिर से लैसनर को रिटायरमेंट करने की धमकी दे डाली। अब इसका जवाब ब्रॉक लैसनर क्या देंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं