Brock Lesnar के WWE रिटर्न को लेकर बड़ा खुलासा, विवादों में फंस चुके दिग्गज के फैंस को करना होगा लंबा इंतजार?

WWE, Brock Lesnar,
ब्रॉक लैसनर की वापसी हो पाएगी? (Photo: WWE.com)

Brock Lesnar Return Update: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) SummerSlam 2023 के बाद से ही WWE प्रोग्रामिंग से दूर हैं। इसके पीछे का कारण ब्रॉक का जेनल ग्रैंट द्वारा फाइल किए गए केस में नाम आना है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में लैसनर के WWE रिटर्न को लेकर बड़ा खुलासा किया गया। बता दें, जनवरी 2024 में जेनल ने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के खिलाफ केस फाइल करके प्रो रेसलिंग की दुनिया में शॉक पैदा कर दिया था। ग्रैंट के केस में बीस्ट इंकार्नेट पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे।

Ad

इसके बाद से ही WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी काफी मुश्किल लग रही है। कंपनी ने भी लैसनर के रिटर्न को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। Ringside News ने हाल ही में ब्रॉक को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि उनकी किस परिस्थिति में WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। Ringside News की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल WWE में बीस्ट की वापसी की संभावना ना के बराबर है और केस खत्म होने के बाद ही उनकी वापसी कराई जा सकती है। देखा जाए तो यह ब्रॉक लैसनर के फैंस के लिए बिल्कुल अच्छी खबर नहीं है और उन्हें विवादों में फंस चुके दिग्गज की वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Ad

विंस रूसो ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयान

विंस रूसो ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo पर बात करते हुए कहा कि WWE का रोस्टर मेगास्टार्स से भरा हुआ है और ब्रॉक लैसनर की कमी महसूस नहीं हो रही है। विंस ने यह भी कहा कि अगर रोस्टर में बड़े स्टार्स की कमी होती तो कंपनी शायद ब्रॉक की वापसी करा देती। रूसो ने कहा,

"हमें यह बात माननी होगी कि अब WWE को ब्रॉक लैसनर की जरूरत नहीं है। अगर उन्हें उनकी जरूरत होती, मुझे लगता है कि मौजूदा समय में चीजें काफी अलग होती। उन्हें अब उनकी जरूरत नहीं है।"

विंस रूसो शायद अपनी जगह सही हैं और WWE को ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति में भी बड़ी सफलता मिल रही है। देखा जाए तो जॉन सीना के हील टर्न और द रॉक की वापसी ने WrestleMania 41 के बिल्ड-अप में चार चांद लगा दिए हैं। वहीं, रोमन रेंस, सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स भी इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच लड़ने वाले हैं। यही कारण है कि कंपनी को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर ब्रॉक की कमी का शायद ही फर्क पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications