WWE SummerSlam में Brock Lesnar के सबसे यादगार लम्हे: 2016 में दिग्गज को पीटकर किया था लहूलुहान

ब्रॉक लैसनर के SummerSlam में सबसे यादगार लम्हे
ब्रॉक लैसनर के SummerSlam में सबसे यादगार लम्हे

WWE ने साल 1988 में समरस्लैम (SummerSlam) नाम के इवेंट की शुरुआत की और तभी से हर साल ये इवेंट फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। द अंडरटेकर (The Undertaker), कर्ट एंगल (Kurt Angle) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस प्रीमियम लाइव इवेंट की लैगेसी को आगे बढ़ाते आए हैं।

इन्हीं में से एक नाम ब्रॉक लैसनर का भी है, जो SummerSlam में कई यादगार मैच लड़ चुके हैं और इस इवेंट के कई ऐतिहासिक मोमेंट्स का हिस्सा बन चुके हैं। द बीस्ट के शानदार सफर को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर ब्रॉक लैसनर के SummerSlam के सबसे शानदार लम्हों पर।

youtube-cover

WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के सबसे यादगार लम्हे

-SummerSlam 2021 में रोमन रेंस की जॉन सीना पर जीत के बाद ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट किया।

-SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करने की कोशिश की, लेकिन द बीस्ट ने ब्रीफ़केस को उठाकर बहुत दूर फेंक दिया था।

-SummerSlam 2003 में एक पैर पर खड़े होकर कर्ट एंगल को जबरदस्त अंदाज में एफ-5 लगाया।

youtube-cover

-SummerSlam 2017 के फैटल-4-वे मैच में रोमन रेंस के स्पीयर को काउंटर करते हुए एफ-5 लगाया और यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया।

-SummerSlam 2019 में सैथ रॉलिंस के पेट पर बंधी पट्टी को पकड़ कर रिंग में चारों ओर घुमाया।

-SummerSlam 2015 में द अंडरटेकर के टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर को काउंटर कर उन्हें अनाउंस टेबल पर जोरदार तरीके से एफ-5 लगाया।

youtube-cover

-SummerSlam 2016 में रैंडी ऑर्टन के सिर पर एल्बो-स्ट्राइक्स लगाते हुए उन्हें खून से लथपथ किया।

-SummerSlam 2012 में ट्रिपल एच पर किमूरा लॉक लगाकर उनके हाथ की हड्डी को तोड़ा।

-SummerSlam 2002 में द रॉक को हराकर WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने।

-SummerSlam 2014 में सबको चौंकाते हुए पूरे मैच के दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को डोमिनेट किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now