WWE Got Advice Not Bring Brock Lesnar Now: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) काफी समय से एक्शन से दूर हैं। फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं और अब वापस आते हुए देखना चाहते हैं। लैसनर कुछ विवादों में आने के कारण टीवी से दूर कर दिए गए थे और अब उनके रिटर्न का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
Wrestling Observer Radio के हालिया एडिशन में डेव मैल्टज़र ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बहुत बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि WWE की लीगल टीम ने अभी ट्रिपल एच को ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं कराने की अहम सलाह दी है। उनके अनुसार जब सही समय होगा, तो द बीस्ट की वापसी जरूर हो जाएगी। उन्होंने लैसनर की अभी वापसी नहीं होने के कारण का खुलासा करते हुए कहा,
“अगर ब्रॉक लैसनर उन्हें (WWE) कॉल लगाकर बोलते हैं कि वो WrestleMania के लिए वापस आना चाहते हैं, तो भी यह नहीं होगा। मुझे बताया गया है कि वकीलों ने WWE को अभी ब्रॉक लैसनर के साथ कुछ भी नहीं करने की सलाह दी है। यह चीज़ बदल सकती है और वो कह सकते हैं कि अब उस बात को काफी समय हो गया है। मुझे पता है कि ऐसा ही होगा। जब उन्हें लगेगा कि पर्याप्त समय हो गया है, वो उन्हें वापस लेकर आ जाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा,
"ऐसा नहीं है कि वो ब्रॉक लैसनर को सीधा ला सकते हैं और शायद वो ऐसा कर भी सकते हैं लेकिन उनका केस से कनेक्शन है। साफ तौर पर वो (ट्रिपल एच) यह चीज़ सभी के सामने नहीं बोलेंगे और उन्हें ऐसा करना भी नहीं चाहिए। अगर ब्रॉक वापसी करते हैं, तो इसका अर्थ है कि वकीलों ने उन्हें लेकर हामी भर दी है और अगर वो (ब्रॉक लैसनर) नहीं आते हैं, इसका मतलब है कि वो लोग अभी तक नहीं माने हैं।"
WWE में ब्रॉक लैसनर का आखिरी मैच किसके खिलाफ आया था?
ब्रॉक लैसनर को WWE एक्शन से दूर हुए लगभग एक साल होने वाला है। वो SummerSlam 2023 में आखिरी बार रिंग में नज़र आए थे। उन्होंने कोडी रोड्स का सामना किया था और इस मुकाबले में अमेरिकन नाईटमेयर ने उन्हें हरा दिया था। मैच के बाद लैसनर ने रोड्स का सम्मान भी किया था। कई बार ब्रॉक की वापसी को लेकर ट्रिपल एच से सवाल किया गया है लेकिन द गेम ने अभी तक सटीक जवाब नहीं दिया है।