्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। उसके बाद वो WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं, मगर इसके बाद उनकी UFC में वापसी की ख़बरें ज़ोर पकड़ने लगी थी।
ESPN की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉक लैसनर ने MMA में वापसी न करने का निर्णय लिया है। यानी उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया है।
UFC प्रेजिडेंट डेना वाइट ने पुष्टि कर दी है कि 'द बीस्ट' ने MMA ऑक्टागन में वापसी न करने का फैसला लिया है। कयास लगाए जा रहे थे कि 2019 के समर सीज़न में उनकी फाइट डेनियल कॉर्मियर से हो सकती है। लेकिन अब डेना वाइट के हालिया बयान से फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। क्योंकि लैसनर ने अपने MMA करियर की समाप्ति की घोषणा कर दी है।
ESPN को दिए इंटरव्यू में डेना वाइट ने कहा है कि वो अब कॉर्मियर के लिए किसी दूसरी रणनीति पर काम कर रहे हैं। संभावनाएं हैं कि कुछ समय बाद डेनियल कॉर्मियर और पूर्व चैंपियन स्टिपे मियोसिच के बीच फाइट लड़ी जा सकती है।
आपको याद दिला दें कि लैसनर ने अपनी आख़िरी UFC फाइट 2016(UFC 2000 में लड़ी थी। पिछला एक वर्ष इन्हीं ख़बरों के इर्दगिर्द घूमता रहा है कि लैसनर जल्द ही UFC में वापस लौट सकते हैं। मगर अब उन्होंने रिटायरमेंट लेते हुए सभी को हैरान कर दिया है।
रैसलमेनिया 35 के बाद ब्रॉक लैसनर का WWE में फ्यूचर क्या होने वाला है, इस पर भी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जून में सऊदी अरब में होने वाली इवेंट में वो जरूर नजर आ सकते हैं, जो कि 7 जून को आयोजित होनी है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं