WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को लेकर अब रॉ और स्मैकडाउन में बिल्डअप शुरू हो चुका है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी हो गया है। इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। हालांकि ये किसी ने सोचा नहीं था। ये मैच ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। इस पीपीवी के बाद WWE समरस्लैम का आयोजन होगा। और ये सबसे बड़ा पीपीवी होता है।
WWE रेसलमेनिया के बाद से ब्रॉक लैसनर टीवी पर नजर नहीं आए है। तमाम रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर वापसी करेंगे। अब फैंस के दिमाग में ये सवाल है कि ब्रॉक लैसनर का सामना WWE समरस्लैम में किसके साथ होगा। हालांकि मैकइंटायर ने ये संकेत दिया है कि वो जल्दी ही रैंडी ऑर्टन के साथ मुकाबला करेंगे। लेकिन रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को रीमैच मिलेगा और वो मैकइंटायर का सामना करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रिंग में मरते-मरते बचे
क्या WWE समरस्लैम में मैकइंटायर और लैसनर के बीच मैच होगा?
स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोल्यूह ने इस बात पर जोर डालते हुए कहा कि समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला होगा। टॉम ने कहा,
इस समय काफी बातें मैकइंटायर को लेकर चल रही है। कई फैंस और खुद मैकइंटायर इस बात का संकेत दे चुके हैं कि समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मुकाबला होगा। लेकिन पूरी तरह ये उम्मीद है कि मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और मैकइंटायर का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।
हालांकि यहां पर टॉम ने ये भी कहा है कि अगर WWE अपने प्लान में बदलाव करेगा तो फिर बॉबी लैश्ले के साथ भी लैसनर का मुकाबला हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए