WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर अच्छी खबर इस बार सामने आई है। WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर को सुपरशो लाइव इवेंट्स के लिए टीज किया जा रहा है। बॉस्टन में 8 जनवरी, 2022 को सुपरशो लाइव इवेंट का आयोजन होगा। डे 1 (Day 1) पीपीवी में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच तय किया गया है। जो भी इस मैच का विजेता रहेगा वो लाइव इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का सामना करेगा। WWE ने मैकइंटायर के मैच को अभी से एडवर्टाइज कर दिया है।
WWE Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ होगा
WWE ने 15 जनवरी, 5 फरवरी और 6 फरवरी को होने वाले सुपरशो लाइव इवेंट्स के लिए ड्रू मैकइंटायर vs लैसनर और रोमन रेंस के मैच को एडवर्टाइज किया है। अगर लैसनर लाइव इवेंट्स में परफॉर्म करेंगे तो कंपनी को काफी फायदा होगा। कुछ महीने पहले जॉन सीना ने लाइव इवेंट्स में परफॉर्म किया था और टिकटों की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिला था। ब्रॉक लैसनर की वजह से इस बार भी टिकटों की बिक्री ज्यादा हो सकती है।
16 मार्च, 2018 को अंतिम बार मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर नजर आए थे। ब्रॉक लैसनर ने यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इसके बाद से कभी उन्होंने लाइव इवेंट में परफॉर्म नहीं किया। आपको बता दें WWE के लाइव इवेंट्स को टीवी पर नहीं दिखाया जाता है।
WWE Day 1 पीपीवी में इस बार सभी की नजरें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच पर टिकी है। अगर ब्रॉक लैसनर इस मैच में जीत जाएंगे तो फिर लाइव इवेंट्स में मैकइंटायर के साथ उनका मुकाबला होगा। WWE Crown Jewel में इससे पहले रोमन रेंस और लैसनर के बीच मुकाबला हो चुका है। रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। WWE ने आने वाले सुपरशो लाइव इवेंट्स के लिए कई मैचों को पहले से एडवर्टाइज कर दिया है। अब देखना होगा कि लैसनर इन लाइव इवेंट्स में नजर आएंगे या नहीं।