रैसलमेनिया 35 का समापन हो गया है। इस साल रैसलमेनिया में हमें काफी अच्छे मैच देखने को मिले। इसके साथ ही इस साल रैसलमेनिया में काफी नयी चीजें हुई। जैसे, WWE के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि महिला रैसलर्स ने रेसलमेनिया को हेडलाइन किया हो।
इस रैसलमेनिया की सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि ब्रॉक लैसनर काफी जल्दी और काफी आसानी से मैच हार गए। जब मैच की शुरुआत हुई, तो ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस को F5 देने की कोशिश की, पर सैथ रॉलिंस ने काउंटर करते हुए उन्हें लो-ब्लो दे दिया। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यह अच्छा मूव भी है। यही वो चीज है, जिससे आप ब्रॉक लैसनर को कमजोर कर सकते हैं। लो-ब्लो देने के बाद सैथ ने मौके का फायदा उठाते हुए एक-के-बाद-एक तीन कर्ब स्टॉम्प दे दिया, इसके बाद सैथ ने ब्रॉक लैसनर को कवर करके ये मैच जीत लिया। और, ब्रॉक लैसनर ने न सिर्फ मैच हारा , बल्कि वे अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी हार गए।
इस मैच की सबसे अजीब बात ये रही, की ये मैच काफी जल्दी करा दिया गया। इस रैसलमेनिया की शुरुआत हुई, तो एलेक्सा ब्लिस ने घोषणा की हल्क होगन इस शो के होस्ट होंगे। पर तभी, अचानक पॉल हेमन ने एरीना ,में एंट्री करते हुए ये घोषणा कि ब्रॉक लैसनर अब और इन्तजार नहीं कर सकते और वो अभी ही फाइट करने वाले हैं। पॉल हेमन ने आगे कहा, की लैसनर को इस मैच के बाद लॉस वेगास के लिए निकलना है, जहाँ उनके टैलेंट की सही कंद्र है, और वहां उन्हें वो मिलेगा जिसे वो डिजर्व करते हैं। इन सब बातों से तो यही लगता है, लैसनर और WWE के बीच रिश्तों में दरार आयी है, और शायद लैसनर WWE छोड़कर जाने वाले हैं।
पिछले कई महीनों से ये खबरें आ रही है, कि ब्राॅक लैसनर UFC में वापसी करने वाले हैं। अगर वो UFC में वापसी करते हैं, तो डेनियल काॅर्मियर उनके लिए सबसे सही प्रतिद्वंदी रहेंगे। जब डेनियल चैंपियन बने थे, तब ब्राॅक वहाँ मौजूद थे, और उन्होंने मैच के बाद डेनियल को मैच के लिए ललकारा भी था। हालांकि लैसनर के AEW में जाने की खबरें भी काफी आ रही है। चूकिं ब्राॅक लैसनर मैच के बाद लाॅस वेगास के लिए निकल चुके हैं, और लाॅस वेगास में ही AEW का अगला पीपीवी होना है। अगर इन दोनों के बीच डील होती है, तो संभव है कि ब्राॅक लैसनर हमें AEW में रैसलिंग करते नजर आये।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।