डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के सीजन प्रीमियर का आगाज इतना धमाकेदार हुआ जो किसने ने सोचा नहीं होगा। नया सेट और नए अंदाज के साथ जब रॉ शुरु हुई तो सबसे पहले रे मिस्टीरियो ने एंट्री की। मिस्टीरियो अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए प्रोमो करने वाले थे कि ब्रॉक लैसनर की एंट्री हुई।दरअसल, एंट्री के बाद ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो का माइक छिन लिया और पॉल हेमन को दिया लेकिन तभी मिस्टीरियो ने माइक फिर से पकड़ लिया। उसके बाद ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो को दो एफ-5 लगा दिए। इस पूरे हादसे के दौरान रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक क्राउड में बैठे थे।ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स : 30 सितंबर, 2019ब्रॉक लैसनर ने पहले मिस्टीरियो को शिकार बनाया फिर उनके बेटे के पास गए। ऐसा लगा रहा था कि ब्रॉक कुछ नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने डोमिनिक को उठाकर पटक दिया। उसके बाद रिंग में मिस्टीरियो के सामने एफ-5 मार दिया। लैसनर रिंग को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे थे और उन्होंने मिस्टीरियो और डोमिनिक पर लगातार प्रहार जारी रखा और एफ-5, सुपलेक्स लगाते रहे।The #F5 count is already at 3️⃣.#RAW @BrockLesnar @HeymanHustle pic.twitter.com/uaWswU58hE— WWE Universe (@WWEUniverse) October 1, 2019.@BrockLesnar is MAULING @35_dominik and @reymysterio on #RAW! pic.twitter.com/l5pQcPwH0w— WWE (@WWE) October 1, 2019ऑफिशियल भी दोनों को देखने के लिए बाहर आए लेकिन ब्रॉक ने उनपर भी अटैक कर दिया। लैसनर ने बाप-बेटे को खूब पीटा जबकि मिस्टीरियो,डोमिनिक के लिए रोते हुए दिखे। फैंस द्वारा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक को काफी बू मिला लेकिन ब्रॉक अपने इस काम पर खुश दिखे और वहां से चले गए। जिसके बाद मिस्टीरियो के बेटे को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।खैर, फॉक्स नेटवर्क के पहले स्मैकडाउन एपिसोड में ब्रॉक लैसनर WWE टाइटल के लिए कोफी किंग्सटन का सामना करने वाले हैं उससे पहले ये चैंपियन को साफ शब्दों में चेतावनी थी। अब देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में क्या होता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं