WWE रेसलमेनिया 36 के बाद ब्रॉक लैसनर(brock-lesnar) टीवी पर नजर नहीं आए है। ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। अफवाहें ये सामने आ रही है कि WWE ब्रॉक लैसनर की वापसी अब तक नहीं कराएगा जब तक फैंस एरीना में ना आ जाएं। कंपनी अब स्थिति सुधरने का इंतजार कर रही है। और इसके बाद ब्रॉक लैसनर पर WWE की नजरें होंगी।
ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE के खिलाफ कोर्ट में केस किया
स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोल्यूह ने अपनी यूट्यूब वीडियो में ये बात कही है कि अगस्त में WWE समरस्लैम पीपीवी में फैंस के आने की उम्मीद है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इस पीपीवी को आगे बढ़ाकर सितंबर भी किया जा सकता है। हालांकि WWE इसे अगस्त में ही कराने की सोच रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर समरस्लैम में फैंस आ जाते हैं तो फिर ब्रॉक लैसनर की वापसी होकर मैच हो सकता है।
WWE समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर की वापसी
समरस्लैम WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होता है। कंपनी ब्रॉक लैसनर को इस पीपीवी में जरूर शामिल करना चाहती है। बात सिर्फ इतनी है कि अगर एरीना में फैंस मौजूद रहेंगे तो ब्रॉक लैसनर की वापसी हो पाएगी वरना उनकी वापसी मुश्किल है। 23 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होने वाला है। वैसे उम्मीद है कि तब तक सब सही हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो फिर इस पीपीवी को आगे बढ़ाया जा सकता है। खैस लैसनर को लेकर अभी WWE से कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
समरस्लैम जैसे पीपीवी में अगर ब्रॉक लैसनर आ जाएंगे तो मजा आ जाएगा। इस साल रेसलमेनिया का आयोजन भी खाली एरीना में हुआ था। और अब समरस्लैम भी खाली एरीना में होगा तो फिर फैंस को मजा नहीं आएगा। और WWE को भी काफी नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ