ब्रॉक लैसनर ने हाल ही में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिन बैलर के खिलाफ रॉयल रंबल में डिफेंड किया था। इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस ने भी मेंस रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्होंने अगली रॉ में लैसनर का सामना भी किया था। दोनों के बीच कोई मैच तो नहीं हुआ लेकिन लैसनर ने रॉलिंस को कई F5 जरूर लगाए।
इसके बाद से ही लैसनर WWE में नजर नहीं आए हैं लेकिन पोस्ट रैसलिंग के जॉन पोलॉक के अनुसार लैसनर फरवरी 18 के रॉ एपिसोड में अपनी वापसी करेंगे और यहीं से इनका रोड टू रैसलमेनिया शुरू होगा। इसके बाद लैसनर अगली रॉ के लिए भी एडवर्टाइज किए जा रहे हैं और इस शो में भी हमें वह नजर आ सकते हैं।
फ़िलहाल उनका रैसलमेनिया विरोधी, सैथ रॉलिंस भी चोट का सामना कर रहा है लेकिन ये चोट ज्यादा बड़ी नहीं है। रॉलिंस इस महीने रैसलिंग नहीं करेंगे लेकिन अगले महीने तक वह फिर से फिट हो जाएंगे।
ऐसे में सम्भावना काफी ज्यादा है कि हमें अब लैसनर और रॉलिंस के बीच सिर्फ बातों की लड़ाई दिखेगी और रॉलिंस के फिट होने के बाद ही दोनों रैसलर्स के बीच कोई झगड़ा दिखेगा। अगर लैसनर इतनी जल्दी अपनी वापसी करने वाले हैं तो हमें इनका मैच फास्टलेन में भी देखने को मिल सकता है।
अब ये कोई नहीं जानता है कि लैसनर का विरोधी कौन हो सकता है लेकिन अगर वह अपना टाइटल डिफेंड करते हैं तो इसमें उनकी जीत होना लगभग तय है। अभी तक लैसनर को किसी और रॉ के एपिसोड के लिए बुक नहीं किया गया है लेकिन आने वाले समय में कंपनी उन्हें एडवर्टाइज कर सकती है।