WWE बैकलैश से पहले पॉल हेमन को रॉ के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटा दिया गया था। WWE रॉ की रेटिंग लगातार कम आ रही थी, जिसकी जिम्मेदारी खुद पॉल हेमन ने ली थी। इसके बाद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने बड़ा कदम उठाया और उन्हें इस पद से हटा दिया। अब पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर(brock-lesnar) के मैनेजर पद को लेकर पॉल हेमन का फ्यूचर क्या होगा इसे लेकर कई बातें चल रही है।
ये भी पढ़ें: द फीन्ड की वापसी और मौजूदा चैंपियन की करारी हार के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पॉल हेमन अभी भी टैलेंट कॉन्ट्रैक्ट में है। तो ये उम्मीद है कि दोबारा फिर से पॉल हेमन को ये पद दिया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब उन्हें पहले इस पद के लिए प्रमोट किया गया था तो वो सभी काम देखते थे। नया टैलेंट, नए सुपरस्टार्स को पुश देना, नई स्टोरीलाइन आदि ये सब पॉल हेमन के हाथ में ही था। और अब जब तक लैसनर वापस नहीं आ जाते हैं तब तक उनके फ्यूचर को लेकर कुछ कहना गलत होगा।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ब्रॉक लैसनर जब जो चाहते हैं वो यहां पर कर सकते हैं। रोंडा राउजी के पास भी लैसनर की ही तरह पॉवर हैं। ऐसा हर किसी के साथ नहीं है। ब्रॉक लैसनर हमेशा पॉल हेमन के ऊपर बहुत भरोसा करते हैं। चाहे वो रिंग में स्टोरी की बात हो या फिर बिजनेस की। तो लैसनर के आने के बाद ही पॉल हेमन को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की कब होगी वापसी?
WWE रेसलमेनिया 36 में अंतिम बार ब्रॉक लैसनर टीवी पर नजर आए थे। मैकइंटायर के साथ लैसनर का मैच हुआ था। हालांकि लैसनर इस मैच को हार गए थे। इसके बाद वो नजर नहीं आए। ऑन स्क्रीन कैरेक्टर में पॉल हेमन भी तभी लैसनर के साथ अंतिम बार नजर आए थे। इस बात के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं कि अब पॉल हेमन किसी और सुपरस्टार को मैनेज करेंगे। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर की वापसी अब हो सकती है। और इसके बाद शायद पॉल हेमन को फिर लैसनर को मैनेज करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। वैसे अभी पॉल हेमन को लेकर कुछ कहना काफी मुश्किल है। लेकिन फिलहाल वो लैसनर की वापसी तक नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं