ब्रॉक लैसनर के लिए रैसलमेनिया 35 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। पॉल हेमन इस बात से काफी खफा दिखाई दिए कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 में हार गए और ज़्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाय। लैसनर ने सैथ रॉलिंस के साथ मैच लड़ा जोकि वो हार गए। किंग स्लेयर कहलाये जाने वाले सैथ रॉलिंस इस मैच के बाद बीस्ट स्लेयर बन गए।यूनिवर्सल टाइटल की इस हार के साथ ब्रॉक लैसनर का UFC में जाना तय माना जा रहा है। उनके भविष्य के प्रतिद्वंदी UFC हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर इस हार के बाद उनका मज़ाक उड़ाया।अपने एक ट्वीट में डेनियल कॉर्मियर ने ब्रॉक लैसनर का मज़ाक बनाया। ये ट्वीट भले ही बहुत साधारण था लेकिन काफी मज़ेदार था। ज़्यादा मज़ेदार बात ये है कि कॉर्मियर खुद भी WWE के बहुत बड़े फैन हैं और इससे भी ज़्यादा वो सैथ रॉलिंस के फैन हैं। ऐसे में सैथ रॉलिंस द्वारा उस रैसलर को हराये जाना जोकि कॉर्मियर का दुश्मन है इससे रोचक बात कॉर्मियर के लिए क्या हो सकती थी।Ha, Brock got beat up— Daniel Cormier (@dc_mma) April 8, 2019आपको बता दें कि UFC हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर और ब्रॉक लैसनर का एक बार पहले भी आमना सामना हो चुका है। उस समय UFC 226 के दौरान स्टीपे मिओचिच को हराकर डेनियल कॉर्मियर डबल चैंपियन बने थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर केज में आये और डेनियल कॉर्मियर को धक्का दिया एवं अपशब्द कहे। चूँकि लैसनर के ऊपर बैन लगा हुआ है इसलिए दोनों का मैच कभी मैच नहीं हो पाया। लेकिन अब शायद दोनों आमने सामने आ सकते हैं।कुछ समय पहले दुनिया में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की सबसे बड़ी कंपनी UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट ने कहा था, "ब्रॉक लैसनर अभी फिलहाल WWE में अपना काम कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर के बारे में एक बात बेहद खास है, जब वो फाइट के लिए तैयार होते हैं, तो झिझकते नहीं। वो मुझे खुद कॉल कर फाइट के लिए बता देंगे। मुझे उम्मीद है कि लैसनर इस समर अच्छी खबर दे सकते हैं।"WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं