Royal Rumble 2020 के लिए ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का हुआ एलान?

Enter caption

डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉयल रंबल 2020 का बिल्डअप शुरू हो गया है। साल 2020 का ये सबसे बड़ा और सबसे पहला पीपीवी होगा। फैंस की नजरें हमेशा इस पर बनी रहती हैं। मैच कार्ड अभी तैयार नहीं हुआ है। इस पीपीवी के मैच कार्ड को लेकर काफी अफवाहें भी सामने आनी लग गई है।

एक बड़ी खबर सामने ये आ रही है कि केन वैलासकेज रॉयल रंबल में वापसी कर सकते हैं। और उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोल्यूहू ने इस मैच को लेकर कुछ डीेटेल दी है। इस डीटेल में ये कहा गया है कि ये दो बार का UFC हैवीवेट चैंपियन रॉयल रंबल में काम करेगा और इससे पहले रॉ में वो नजर आएंगे। इस दौरान रीमैच का एलान लैसनर और केन के बीच होगा।

रॉयल रंबल के लिए अभी लैसनर की कोई स्टोरीलाइन नहीं है। अगर केन वापसी करते हैं तो फिर लैसनर के साथ उनका मुकाबला तय है। औऱ ये अच्छी स्टोरीलाइन भी होगी।

ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी

youtube-cover

इस साल क्राउन ज्वेल में लैसनर और केन का मैच हुआ थआ। और ये मैच फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया क्योंकि ये मैच काफी छोटा था। फैंस अब इन दोनों के बीच एक अच्छा मैच चाहते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now