WWE Stomping Grounds में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर हो सकते हैं गेस्ट रेफरी 

ब्रॉक लैसनर रिंग की तरफ जाते हुए
ब्रॉक लैसनर रिंग की तरफ जाते हुए

23 जून को WWE के नए पीपीवी स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स का WWE टीवी पर डेब्यू होने जा रहा है और सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन के बीच होने जा रहा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ,इस पे-पर-व्यू को हैडलाइन कर सकता है।

Ad

11 जून को हुए रॉ में आकर बैरन कॉर्बिन ने खुलासा किया था कि स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उन्हें अपने पसंद के रेफरी को उतारने की छूट मिली है। इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी कौन होने वाला है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि, कई WWE सुपरस्टार्स के गेस्ट रेफरी बनने को लेकर अटकलें लगाई गई, लेकिन इस बात की सबसे ज्यादा संभावना है कि सैमी जेन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में गेस्ट रेफरी बनकर बैरन कॉर्बिन को चैंपियन बनाने में मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WWE Stomping Grounds भारत में कब, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

इसके अलावा WWE ने अधिकारिक वेबसाइट पर एक पोल करवाया है। इस पोल में WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए फैंस से EC3 और इलायस में से उनके पसंदीदा गेस्ट रेफरी को चुनने को कहा। इस पोल में EC3 को 74% वोट मिले हैं। लेकिन, मेरे ख्याल से WWE ने इस पोल के जरिए फैंस को गुमराह करने की कोशिश की है। अगर WWE इन दोनों में से किसी एक को गेस्ट रेफरी के तौर पर चुनता भी है, तो इस बात की काफी संभावना है कि लैसनर उस गेस्ट रेफरी पर हमला करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उसकी जगह ले सकते हैं। इससे पहले भी ब्रॉक लैसनर इस साल मनी इन द बैंक पीपीवी में मेंस लैडर मैच में शामिल सैमी जेन पर हमला करके उनकी जगह आकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं।

वैसे भी फैंस इस नए पीपीवी के मैच कार्ड से बिल्कुल खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं, इसलिए WWE अगर लैसनर को गेस्ट रेफरी बनाता है तो इससे इस पीपीवी में नया रोमांच आ सकता है। वैसे भी, अगर लैसनर इस मैच में गेस्ट रेफरी बनते हैं तो ज़ाहिर है कि सैथ रॉलिंस को अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने में काफी परेशानी आएगी। इसके साथ ही इस पीपीवी में लैसनर के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की भी काफी संभावना है।

आपतो बता दें कि इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस ने उन सुपरस्टार्स को मारा था जो गेस्ट रेफरी बनने का दावा कर रहे थे, जिसमें इलायस और EC3 भी शामिल थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications