Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 का आयोजन अगले महीने होगा। ये समय का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट होगा। कुछ बड़े मैचों का ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है। शो में एक बड़ा मुकाबला ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच होगा। इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है।WWE SummerSlam@SummerSlam"The American Nightmare" @CodyRhodes clashes with "The Beast" @BrockLesnar at #SummerSlam live in Detroit!3280623"The American Nightmare" @CodyRhodes clashes with "The Beast" @BrockLesnar at #SummerSlam live in Detroit! https://t.co/zouYRuoxv6WrestleMania 39 के बाद Raw के पहले एपिसोड से ब्रॉक लैसनर और रोड्स की राइवलरी शुरू हुई थी। रेड ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने कोडी के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया था। दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं। Backlash में सबसे पहले मुकाबला हुआ था। वहां पर कोडी ने चौंकाने वाली जीत हासिल की थी।WWE Night of Champions 2023 में दोनों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में कोडी अपने टूटे हुए हाथ के साथ रिंग में उतरे थे। लैसनर ने अपना लॉक लगाकर उनका हाथ तोड़ दिया था। खैर कोडी ने लैसनर को अच्छी टक्कर दी थी। हालांकि वो जीतने में नाकाम रहे थे।Money in the Bank 2023 में कोडी रोड्स का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हुआ था। कोडी ने जीत हासिल की थी। इसके बाद हुए Raw के पहले एपिसोड में लैसनर ने वापसी की थी। रोड्स ने लैसनर के ऊपर हमला कर दिया था। पिछले हफ्ते कोडी ने लैसनर को SummerSlam 2023 में मैच के लिए चुनौती पेश की थी। इस हफ्ते द बीस्ट ने रोड्स के ऊपर खतरनाक अटैक किया। लैसनर ने रोड्स को एफ-5 दिया और किमुरा लॉक से उनके हाथ की हालत खराब कर दी। साथ ही साथ उन्होंने रोड्स द्वारा मिली चुनौती को भी स्वीकार कर लिया था।क्या WWE SummerSlam 2023 में Brock Lesnar को मिलेगी जीत?अब SummerSlam 2023 में दोनों के बीच तीसरा और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। अभी इस राइवलरी में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। मुकाबले में कोई नई शर्त भी जोड़ी जा सकती है। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। लैसनर इस बार बहुत ही गुस्से में थे। कुछ हफ्ते पहले कोडी द्वारा किए गए अटैक का उन्होंने इस बार बदला लिया। कोडी को उनके परिवार वालों के सामने द बीस्ट ने पीटा।WWE@WWEThe Beast has a #SummerSlam message!4073577The Beast has a #SummerSlam message! https://t.co/dPyWK7sMBo