Brock Lesnar: WWE मेगास्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो जिस प्रमोशन का हिस्सा बने हैं, वहां की टॉप चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। ब्रॉक लैसनर ने 2004 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) को छोड़ने के बाद मिक्स्ड मार्सल आर्ट्स कंपनी UFC की तरफ अपना रुख किया था।
ब्रॉक लैसनर एक बार UFC चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। कुछ खबरों के मुताबिक, दिग्गज UFC फाइटर डेनियल कॉर्मियर (Daniel Cormier), बीस्ट के खिलाफ WWE में मैच के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में मैट रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले फाइट पिट मैच में डेनियल कॉर्मियर स्पेशल रेफरी की भूमिका में नज़र आएंगे। कई फैंस का मानना है कि पूर्व UFC चैंपियन कॉर्मियर का प्रोफेशनल रेसलिंग में यह पहला कदम हो सकता है।
रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने कुछ पूर्व MMA फाइटर्स का WWE रिंग में दिखने का उदाहरण देते हुए कहा कि डेनियल रेफरी के रूप में कंपनी में अपनी शुरुआत कर सकते हैं। कॉर्मियर लंबे समय से रेसलिंग के फैन रहे हैं, उनका पूर्व WWE चैंपियन लैसनर के साथ कुछ सालों पहले फेसऑफ हुआ था।
UFC 226 के मेन इवेंट के बाद लैसनर और कॉर्मियर के बीच केज में धक्का-मुक्की हुई थी। उस वक्त कई रिपोर्ट्स सामने आई थी कि UFC प्रेसिडेंट डैना वाइट दोनों हैवीवेट्स के बीच एक मुकाबला बुक करना चाहते थे। हालांकि, यह कभी नहीं हो पाया।
WWE WrestleMania में पूर्व UFC चैंपियंस का मुकाबला हो सकता है
Wrestling Observer Radio के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टज़र ने इस खबर के बारे में बात करते हुए कहा,
"ऐसा होते हुए कई बार देखा गया है। केन शेमरॉक ने भी ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन के मैच में स्पेशल रेफरी की भूमिका निभाई थी और उसके बाद वो रेसलिंग का हिस्सा बने थे। ऐसा कई MMA फाइटर्स कर चुके हैं। डेनियल फुलटाइम रेसलिंग का हिस्सा नहीं होंगे। मुझे भरोसा है कि वो WWE में पूरा समय नहीं दे सकते हैं। हां! वो WrestleMania में मैच का हिस्सा हो सकते हैं। यह भी संभव है कि उनका मैच लैसनर के खिलाफ हो।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।