1- गोल्डबर्ग के खिलाफ Survivor Series 2016
Ad
Ad
गोल्डबर्ग ने सालों बाद WWE के अंदर वापसी की थी। इस दौरान उनका सामना ब्रॉक लैसनर से देखने को मिला था। इस मैच में गोल्डबर्ग का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। सभी को लग रहा था कि पहले की तरह दोनों सुपरस्टार्स का मैच लंबा चलेगा और लैसनर की जीत होगी क्योंकि वो काफी समय से लड़ रहे थे।
इसके बावजूद ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। गोल्डबर्ग ने Survivor Series में हुए मुकाबले के अंदर ब्रॉक लैसनर को काफी आसानी से हरा दिया। मैच में लैसनर कुछ नहीं कर पाए और गोल्डबर्ग ने स्पीयर और जैकहैमर की मदद से द बीस्ट को धराशाई कर दिया था। लैसनर की इतनी आसानी से हार कभी भी देखने को नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने कभी भी पिनफॉल से नहीं हराया है
Edited by Ujjaval Palanpure