जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक है। उन्हें हराना किसी भी सुपरस्टार के लिए आसान नहीं रहता है। इस दौरान जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई सारे सुपरस्टार्स को पराजित किया है और कुछ मौकों पर उन्हें हार भी मिली हैं। वो WWE के टॉप फेस सुपरस्टार रहे हैं।The sweet sound of the Doctor of Thuganomics on the 🎤. #WordLife@JohnCena #WrestleMania #FireflyFunhouse pic.twitter.com/ge2CnVoaN4— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 6, 2020ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पायाजॉन सीना ने काफी समय से मैच नहीं लड़ा है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें जॉन सीना ने कई बार पराजित किया है। कुछ ऐसे भी दिग्गज रहे हैं जिनपर सीना को जीत नहीं मिली हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें जॉन सीना ने पिनफॉल से पराजित नहीं किया है।#6 जॉन सीना को WWE दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन पर पिनफॉल से जीत नहीं मिली हैं.@JohnCena vs. @BraunStrowman isn't the only epic clash set to take place tonight on #RAW! @catherinekelley brings us up to speed... pic.twitter.com/hFDh2lc2er— WWE (@WWE) September 11, 2017सितंबर 2017 में Raw के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला था। ये उनके बीच पहला और अंतिम सिंगल्स मैच साबित हुआ। दोनों के बीच मैच की शुरुआत में स्ट्रोमैन का पलड़ा भारी था। इसके बावजूद सीना ने भी दिग्गज के सामने अपनी ताकत का सही तरीके से प्रदर्शन किया था।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को शॉक कर दियाअंत में सीना ने स्ट्रोमैन पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और फिर स्ट्रोमैन रिंग के बाहर हो गए। इसके चलते स्ट्रोमैन ने फिर सीना को स्टील स्टेयर्स में धकेला। इसके बाद उन्होंने रिंग में सीना को लेकर उन्हें स्टील स्टेप्स पर पावरस्लैम लगा दिया। इसके चलते मैच का अंत DQ से हो गया और सीना को जीत मिली। सीना ने कभी भी स्ट्रोमैन को पिनफॉल से पराजित नहीं किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।