WWE में दूसरे रेसलर्स की बुरी हालत करने वाले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की वापसी को लेकर आई बहुत बुरी खबर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

Brock Lesnar
WWE में क्या नहीं होगी Brock Lesnar की वापसी?

Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस समय कंपनी से दूर हैं। इसकी वजह है वह लॉसूट जो विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के खिलाफ दाखिल किया गया है। इसमें भले ही ब्रॉक का नाम सीधे तौर पर ना लिया गया हो लेकिन उसमें पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन का जिक्र है जो ब्रॉक की तरफ इशारा करता है।

Ad

इसकी वजह से ब्रॉक को सारे प्लान से हटाना पड़ा था। वह ना तो Royal Rumble का हिस्सा थे और ना ही Elimination Chamber में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। पहले प्लान किया गया था कि इस साल WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस प्लान को भी कैंसिल करना पड़ा था।

Wrestling Observer Newsletter की नई रिपोर्ट में दूसरे रेसलर्स की हालत खराब करने वाले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आई है। इसके मुताबिक इस समय ब्रॉक लैसनर को वापस लाने वाली बातचीत में अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में यह बात दिलचस्प है कि कुछ समय पहले उन्हें कंपनी की वेबसाइट के सुपरस्टार्स पेज पर दिखाया गया था

यह देखना होगा कि कंपनी उन्हें वापस लाते समय उनसे जुड़े विवाद को कैसे मैनेज करती है। उनका WrestleMania XL में मैच होना तो नामुमकिन है लेकिन कंपनी अगर उन्हें उसके बाद वाले शो के लिए बुक करती है तो उससे रेटिंग्स और कई अन्य प्रकार की चीज़ों को खासा फायदा होगा।

Ad

पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की गलती को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

कोनन रेसलिंग दिग्गज हैं और उन्होंने हाल में अपने पॉडकास्ट Keepin' It 100 में ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की थी। उनका मानना था कि ब्रॉक की उतनी भी गलती नहीं थी जितनी बताई जा रही थी। कोनन को इस बात पर हैरानी हुई कि कैसे कंपनी उनकी प्रोफाइल को सुपरस्टार्स वाले पेज से हटा रही है और फिर उसको वहां पर वापस जोड़ दे रही है।

ब्रॉक लैसनर को अभी क्लीन चिट नहीं मिली है तो ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि वह निर्दोष हैं या दोषी। इस समय कोई भी बात कहना कयास लगाने जैसा होगा जिसके सच होने की संभावना ना के बराबर है। यह देखना होगा कि क्या WWE उन्हें रिंग में वापसी करने का मौका देगी या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications